हरियाणा चुनाव में क्या 'हाथ' के साथ चलेगा 'झाड़ू', आज गठबंधन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, 10 बातें

Advertisement
Read Time: 2 mins

नई दिल्ली:

हरियाणा में चुनावी पारा तेजी से बढ़ रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत तेज हो गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने को लेकर चल रही बातचीत अब आखिरी दौर में है. हरियाणा चुनाव को लेकर आज शाम में एक अहम बैठक होनी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 

  1. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होना अब करीब-करीब तय है. 
  2. कांग्रेस हरियाणा में आम आदमी पार्टी को 5 सीटें देने को तैयार है. लेकिन कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी इससे ज्यादा सीटों की मांग कर सकती है.
  3. कांग्रेस की आज शाम होने वाली बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. आज ही जारी हो सकती है कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची.
  4. कांग्रेस हरियाणा में सीट बंटवारे से पहले हर कदम सोच समझकर उठा रही है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने 66 सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाना है वो तय कर लिया है. 
  5. कहा जा रहा है कि कांग्रेस किसी को ज्यादा समय नहीं देना चाह रही है. पार्टी उम्मीदवारों को अपना नामांकन करने के लिए एक से दो दिन का ही समय देगी.
  6. कांग्रेस कई हारी हुई सीट पर नए उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में भी दिख रही है. हालांकि, इसका पता उम्मीदवारों की सूची आने के बाद ही होगा कि पार्टी ने किस सीट पर कौन से नए उम्मीदवार को उतारा है.  
  7. Advertisement
  8. आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का इंतजार है. कांग्रेस की सूची पर उसकी नजर है.  
  9. आम आदमी पार्टी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. वो फिलहाल अपने कोई भी पत्ते खोलने के पक्ष में नहीं दिख रही है. 
  10. Advertisement
  11. सूत्रों के अनुसार-आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से पहले 10 सीटें मांग रही है. सूत्रों का कहना है कि आप सात सीटों पर मान सकती है. 
  12. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की कुल 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी गठबंधन के तहत पांच से ज्यादा सीटें मांग सकती है. 
  13. Advertisement