हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अग्निवीर और बिना ब्याज के लोन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर दुष्प्रचार कर रही है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी योजना है. इससे स्किल्ड युवा तैयार होता है. इसमें युवाओं की 4 सालों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी. उनके लिए पुलिस और फॉरेस्ट आदि की सीधी भर्ती में सीधी भर्ती करने का प्रावधान किया है. इसके लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इन युवाओं को ग्रुप c और d में 3 तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी. पहले बैच के लिए पांच साल की छूट मिलेगी. अगर कोई निजी कंपनी किसी अग्निवीर को 30 हजार रुपये वेतन देती है तो सरकार उस कंपनी को 60 हजार वार्षिक सब्सिडी देगी. अग्निवीरों को आर्म्स लाइसेंस भी दिया जाएगा. साथ ही अग्निवीर के अपना काम शुरू करने पर 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज कर्ज दिया जाएगा.
सड़क दुर्घटना पर इलाज और मुआवजा
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अगर सड़क पर कोई टक्कर मार कर भाग जाता है तो केंद्र की तर्ज पर हरियाणा भी योजना शुरू कर रहा है. हरियाणा सरकार ऐसे मामलों में मुआवजा देगी और सरकार या प्राइवेट अस्पताल में इलाज की सुविधा देगी. सारा खर्चा सरकार करेगी. ये खर्चा हरियाणा रोड सेफ्टी योजना से होगा. इसको लागू करने के लिए एक स्थाई समिति बनाई जाएगी. जिसमें कई प्रतिनिधि शामिल होंगे. एक जिला स्तरीय कमेटी भी बनाई जाएगी. अगर दुर्घटना में पीड़ित की मौत हो जाती है तो मुआवजा परिजनों को मिलेगा.
किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए यह
किसानों और छोटे व्यापारियों को मिट्टी का काम करने में परेशानी आ रही थी. क्योंकि कई बार उनका चालान हो जाता था. इसके लिए हम एक पोर्टल लॉन्च कर रहे हैं. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर व्यापारी को पता चलेगा कि कहां से मिट्टी उठानी है और कहां ले जानी है. वह इसका प्रिंट आउट लेकर जाएगा. वह ऑफलाइन भी यह काम कर सकता है. वह माइनिंग विभाग में एक अर्जी देकर आएगा. उसका काम हो जाएगा.