Haridwar: हर की पौड़ी पर गंगा की तेज धार में डूबते युवक को देवदूत बनकर बचाया, देखें- रेस्क्यू का VIDEO

शुक्रवार को निर्जला एकादशी के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले लोगों का तांता लगा रहा. इसी दौरान जम्मू-कश्मीर से आया एक युवक गंगा की तेज धार में डूबने लगा. हालांकि आपदा राहत दल के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर उसकी जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा में डूबते युवक का रेस्क्यू वीडियो.

 Haridwar Ganga Viral Video: हरिद्वार में मां गंगा की धारा बहुत तेज होती है. यहां गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं जरा सी चूक पर गंगा की तेज धार में बहने लगते हैं. ऐसी परिस्थितियों के लिए ही हर की पौड़ी पर बने पुलों पर लोहे के मोटे-मोटे जंजीर बांधे गए है. ताकि यदि को गंगा की तेज धार में बहने लगे तो जंजीर पकड़ कर अपने आप को बचा सके. शुक्रवार को ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर से आए एक युवक के साथ हुआ. गंगा की तेज धार में नहाते समय अचानक इस युवक का संतुलन बिगड़ा और फिर वो तेज धार में बहने लगा. हालांकि अगले ही पुल उसने लोहे के मोटे जंजीरों को पकड़ लिया. युवक कुछ देर उसी हालत में बीच धार में लटका रहा. तभी आपदा राहत दल के जवान देवदूत बनकर उस तक पहुंचे और उसे बचाया. 

हरिद्वार में गंगा की तेज धार में डूबते युवक का रेस्क्यू वीडियो

इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है. साथ ही इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई है. मालूम हो कि शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर गंगा स्नान करने वाले कई भक्त हरिद्वार पहुंचे थे. इसी में एक युवा जम्मू कश्मीर से आया था. 

जम्मू कश्मीर से आए विशाल नामक युवक गंगा में तैर रहा था इतने में  गंगा की तेज लहरों में वह आ गया. जिसके बाद वह तेज बहाव में डूबने लगा. गनीमत यह रही कि हाथी पुल के पास बनी जंजीरों को उसने पकड़ लिया. इसके बाद हरिद्वार की आपदा राहत दल की 40वीं वाहिनी पीएससी की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसका रेस्क्यू किया गया.

डूबने से बचा युवक बाद में रेस्क्यू जवानों के साथ.

जिसके बाद विशाल को सकुशल गंगा से बाहर निकाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जम्मू कश्मीर से मां गंगा में स्नान करने आए यात्री विशाल जंजीर पर करके लटका हुआ है. फिर तुरंत स्पीड बोट से पहुंचे आपदा राहत बल के जवानों ने उसे बचाया. 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat के Retirement वाले बयान पर विपक्ष क्यों आगबबूला? | Sawaal India Ka