"वह अभी भी जवान हैं, 2029 और 2034 के चुनाव पर करें फोकस" : हरदीप पुरी का राहुल गांधी पर तंज

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2029 और 2034 के चुनावों की तैयारी करने की सलाह दी है. साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कहा कि वह काल्‍पनिक दुनिया में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरदीप सिंह पुरी ने एक बार फिर भाजपा की जबरदस्‍त जीत का दावा किया है.
नई दिल्ली :

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सामने आए एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीए की जबरदस्‍त जीत के संकेत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा किया है. पुरी ने कांग्रेस नेता को 2029 और 2034 के आम चुनावों की तैयारी शुरू करने की 'सलाह' दी है. पुरी ने कहा कि विपक्षी दल इंडिया को 295 सीटें देने का कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का 'सेल्‍फ सर्टिफिकेशन' परिणाम आने गायब हो जाएगा. 

पुरी ने एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्‍यू में कहा, "अगर उन्हें लगता है कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं तो उन्हें भ्रम और आत्म विश्वास में रहने का 48 घंटे का समय दें और फिर उन्हें 4 तारीख को पता चलेगा कि वह एक काल्पनिक दुनिया में रह रहे थे."  

उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल एक ही ओर संकेत कर रहे हैं. 2014 और 2019 का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा अपने दम पर 340 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी.

दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी का सफाया : पुरी 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम अपने आप में 350 से अधिक के करीब हैं. दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खरगे सिर्फ ड्राइंग रूम कंवर्जेशन कर रहे हैं... वे हार गए हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है. पंजाब में भी वे लगभग साफ हो गए हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, देखिए एग्जिट पोल क्या कह रहे हैं." 

Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए पुरी ने राहुल गांधी को लेकर कहा, "वह अभी भी युवा हैं. उनके पास आगे 2029 और 2034 हैं."

Advertisement

12 एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान 

1951-52 के बाद यह दूसरा सबसे लंबा आम चुनाव था. छह सप्‍ताह तक चले मैराथन लोकसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए 12 एग्जिट पोल ने बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया (361) -401), न्यूज 24-टुडेज चाणक्य (400), एबीपी न्यूज-सी वोटर (353-383), रिपब्लिक भारत- पी मार्क (359), इंडिया न्यूज- डी-डायनेमिक्स (371), रिपब्लिक भारत- मैट्रिज (353-) 368), दैनिक भास्कर (281-350), न्यूज नेशन (342-378), टीवी 9 भारतवर्ष- पोल्स्ट्रैट (342), टाइम्स नाउ-ईटीजी (358), इंडिया टीवी- सीएनएक्स (362-392) और जन की बात (362-392) के एग्जिट पोल में  भाजपा और एनडीए की जीत का अनुमान जताया जा रहा है. 

Advertisement

एग्जिट पोल में कर्नाटक और महाराष्ट्र में एनडीए के प्रभुत्व की भी भविष्यवाणी की गई है. वहीं बंगाल में एग्जिट पोल ने पिछली बार (22) की तुलना में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है. अधिकांश एग्जिट पोल में कहा गया है कि लोकसभा सीटों के मामले में इस बार भाजपा बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* गृह मंत्री अमित शाह के 150 DM को कॉल? चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से पूछा बड़ा सवाल
* राहुल गांधी ने Exit Poll को बताया 'फैंटेसी पोल', SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समझाया क्रोनोलॉजी
* कंगना, कन्हैया, सुप्रिया... हॉट सीटों पर कौन किसको दे रहा मात?

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article