हाई कोर्ट ने 'इंद्र, बाइबिल और कुरान' का किया जिक्र, गैंगस्टर एक्ट पर यूपी के अफसरों को लगाई फटकार

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि राज्‍य के सभी अधिकारियों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है, लेकिन यह सच है कि उनमें से कई 2021 के नियमों द्वारा निर्धारित उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना गैंगस्टर अधिनियम लागू कर रहे है. प्रयागराज से NDTV इंडिया के संवाददाता दीपक गंभीर की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इलाहाबाद:

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में गैंगस्टर एक्‍ट से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी की है. हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अधिकारियों को उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना यूपी गैंगस्टर अधिनियम लागू करने को लेकर फटकार लगाई और तीखी आलोचना की है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को चिंता जताते हुए उत्पीड़न पर रोक लगाने पर जोर दिया है और कहा कि इस तरह की कार्रवाई बड़े पाप के समान है. साथ ही धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए गैंगस्टर एक्‍ट की कार्रवाई पर कहा कि निर्दोष व्यक्तियों पर गैंगस्टर लगाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा  कि सरकार के अधिकारी कई मामलों में बिना उचित प्रक्रिया का पालन किए गैंगस्टर अधिनियम लागू कर देते हैं.  

जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल की डबल बेंच ने महोबा के अब्दुल लतीफ, इटावा के हेतराम मित्तल और तस्लीम, बिजनौर के रितिक, मैनपुरी के अनूप उर्फ अनूज की ओर से दाखिल पांच अलग-अलग आपराधिक याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई की. अपने आदेश में हाई कोर्ट ने कहा कि कई मामलों में यह पाया गया है कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी गैंग चार्ट तैयार करने में यूपी गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) नियम, 2021 द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं, जो अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम लागू करने का पहला चरण होता है. कोर्ट ने कहा कि राज्‍य के सभी अधिकारियों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है, लेकिन यह सच है कि उनमें से कई 2021 के नियमों द्वारा निर्धारित उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना गैंगस्टर अधिनियम लागू कर रहे है. हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गैंगस्टर अधिनियम में गलत तरीके से न फंसाया जाए. 

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में धार्मिक ग्रंथों का दिया हवाला 

हाई कोर्ट ने माना है कि गैंगस्टर अधिनियम के साथ अन्य आपराधिक कानूनों के तहत तैयार किए गए प्रक्रियात्मक नियमों का उद्देश्य इस पुरानी कहावत पर परखा जाना चाहिए कि 99 आरोपियों को बरी किया जा सकता है, लेकिन एक निर्दोष व्यक्ति को दंडित नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही हाई कोर्ट ने ऋग्वेद, बाइबिल और कुरान जैसे धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए कहा कि सभी धार्मिक ग्रंथ निर्दोष लोगों के उत्पीड़न पर रोक लगाते है. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में ऋग्वेद के मंडल-1, सूक्त-5 और वर्ग-10 की स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा की गई व्याख्या का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि "हे इंद्र, तुम स्तुति के पात्र हो, कोई भी मनुष्य हमारे लोगों का अहित न करे, तुम पराक्रमी हो, हिंसा से दूर रहो."

Advertisement

कोर्ट ने बाइबिल का भी हवाला देते हुए कहा कि उसमें भी लिखा है कि  "झूठे आरोप से कोई लेना-देना न रखें और निर्दोष या ईमानदार व्यक्ति को मौत की सजा न दें, क्योंकि मैं दोषियों को बरी नहीं करूंगा." साथ ही कोर्ट ने कुरान में लिखी आयत का भी हवाला दिया. 

Advertisement

दोषपूर्ण गैग चार्ज तैयार कर रहे अधिकारी : हाईकोर्ट 

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह अधिकारियों को प्रशिक्षण या क्रैश कोर्स के लिए भेजे ताकि वे निर्देशों के अनुसार गैंग चार्ट तैयार करना सीख सकें. खंडपीठ ने हाई कोर्ट के हाल के निर्णयों का हवाला दिया जिसमें राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि गैंग चार्ट तैयार करते समय आरोप पत्र दाखिल करने की तारीख गैंग चार्ट के कॉलम 6 में अंकित की जानी चाहिए और सक्षम अधिकारी अपनी अपेक्षित संतुष्टि को स्पष्ट शब्दों में लिखकर दर्ज करें, न कि पहले से टाइप की गई संतुष्टि पर हस्ताक्षर करके. यह भी निर्देश दिया गया कि गैंग चार्ट को मंजूरी देने से पहले जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस आयुक्त को जिला पुलिस प्रमुखों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित करनी चाहिए ताकि गैंगस्टर अधिनियम लागू करने के लिए उपलब्ध चीजों पर चर्चा की जा सके. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेटों और जिला पुलिस प्रमुखों को पूर्व-टाइप किए गए संतुष्टि पत्र पर हस्ताक्षर करने के बजाय गैंग चार्ट में अपनी अपेक्षित संतुष्टि दर्ज करने के लिए विशिष्ट निर्देश दिए गए थे, फिर भी कुछ अधिकारी अभी भी प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे थे और दोषपूर्ण गैंग चार्ट तैयार कर रहे हैं. 

Advertisement

याचिकाओं में गैंग चार्ट तैयार करने को दी गई थी चुनौती 

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ये टिप्पणियां पांच व्यक्तियों द्वारा दायर पांच आपराधिक याचिकाओं को स्वीकार करते हुए की जिसमें उनके खिलाफ गैंग चार्ट तैयार करने को चुनौती दी गई है.  उन्होंने याचिका के माध्यम से तर्क दिया कि गैंग चार्ट 2021 के नियमों के अनुसार नहीं था. सभी याचिकाओं में यूपी गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1986 के तहत पहली सूचना रिपोर्ट को इस आधार पर चुनौती दी गई थी कि सक्षम अधिकारियों ने अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया और नियम 2021 का उल्लंघन करते हुए गैंग चार्ट तैयार किए और साथ ही संबंधित एफआईआर के गैंग चार्ट तैयार करते समय हाईकोर्ट के कई निर्देशों का भी उल्लंघन किया. कोर्ट ने पाया कि संबंधित अधिकारियों ने गैंग चार्ट तैयार करते समय अपेक्षित संतुष्टि दर्ज नहीं की और कई अन्य खामियों के चलते सभी विवादित एफआईआर और गैंग चार्ट रद्द कर दिए गए.  

Advertisement

आदेश में सात बिंदुओं को किया रेखांकित 

हाईकोर्ट ने कहा कि प्रशिक्षण से एक ओर जहां गैंगस्टरों के गैंगस्टर अधिनियम के चंगुल से बच निकलने की संभावना कम हो जाएगी वहीं दूसरी ओर इससे उन निर्दोष व्यक्तियों को भी बचाया जा सकेगा जो केवल एक या दो छोटे-मोटे मामलों में शामिल होते है. 

कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सभी एसपी, एसएसपी, पुलिस आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी गैंग चार्ट पर हस्ताक्षर करते समय अपने हस्ताक्षर के नीचे तारीख का उल्लेख करेंगे. कोर्ट ने निर्देशों का पालन नहीं कर रहे अधिकारियों को सात बिंदुओं के अनुपालन के लिए सुझाव दिए. कोर्ट ने कहा कि कई पुलिस अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अभी भी इस न्यायालय के विभिन्न निर्णयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है. कोर्ट ने अपने आदेश में कुल सात बिंदुओं को भी रेखांकित किया है. 

1. गैंग चार्ट को अनुमोदित करते समय सक्षम प्राधिकारियों को नियम 16 के अनुसार स्पष्ट शब्दों में लिखकर अपनी संतुष्टि दर्ज करनी चाहिए न कि केवल मुद्रित/पूर्व-टाइप की गई संतुष्टि पर हस्ताक्षर करके. 

2. सक्षम प्राधिकारियों की संतुष्टि यह दर्शानी चाहिए कि उन्होंने न केवल गैंग चार्ट पर बल्कि गैंग चार्ट के साथ संलग्न दस्तावेजों/प्रपत्रों पर भी अपना दिमाग लगाया है. 

3. आरोप पत्र दाखिल करने की तारीख का उल्लेख गैंग चार्ट के कॉलम-6 में किया जाना चाहिए, सिवाय नियम 22 (2) के तहत मामलों को छोड़कर, जहां जांच के दौरान गैंगस्टर अधिनियम लगाया जा सकता है. 

4. गैंग चार्ट को मंजूरी देने से पहले जिला मजिस्ट्रेट को नियम- 2021 के नियम 5(3)(ए) के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख के साथ एक संयुक्त बैठक में गैंगस्टर्स एक्ट लागू करने के लिए उचित चर्चा करनी चाहिए और बैठक के कार्यवृत्त/संकल्पों को उस उद्देश्य के लिए बनाए गए रजिस्टर में दर्ज करना चाहिए. यदि आवश्यक हो तो उस रजिस्टर को न्यायालय को उसके अवलोकन के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए.

5. अपनी संतुष्टि पर हस्ताक्षर करते समय सक्षम प्राधिकारी (जिला पुलिस प्रमुख, जिला मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी) को अपने हस्ताक्षर के ठीक नीचे तारीख का उल्लेख करना चाहिए.

6. गैंग चार्ट को मंजूरी देते समय जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस आयुक्त को यह भी सत्यापित करना चाहिए कि क्या नोडल अधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख ने नियम- 2021 के साथ-साथ उच्च न्यायालय द्वारा कई निर्णयों में जारी निर्देशों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी संतुष्टि ठीक से दर्ज की है. 

7. गैंगस्टर अधिनियम लागू करने से पहले, सक्षम अधिकारियों को यह संतुष्टि भी दर्ज करनी चाहिए कि आधार मामले/मामलों का अपराध ऐसे व्यक्ति द्वारा किया गया है जो गैंगस्टर अधिनियम की धारा 2(सी) के अनुसार “गैंगस्टर” की परिभाषा के अंतर्गत आता है और ऐसी संतुष्टि के लिए सामग्री होनी चाहिए. नियम- 2021 के नियम 5(3)(ए) के अनुसार आयोजित संयुक्त बैठक के मिनटों में इस संतुष्टि का उल्लेख किया जाना चाहिए. 

Featured Video Of The Day
Lucknow: ठंड से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए बनाया रैन बसेरा, देखें Ground Report | UP News
Topics mentioned in this article