'हर घर तिरंगा' : डाक विभाग ने 10 दिनों में बेचे 1 करोड़ से ज्यादा तिरंगे

बयान के अनुसार विभाग ने ऑनलाइन बिक्री के लिए पूरे देश में किसी भी पते पर राष्ट्रीय ध्वज को नि:शुल्क पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है. अब तक नागरिकों ने ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा के माध्यम से 1.75 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन खरीदारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डाक विभाग 25 रुपये की दर से राष्ट्रीय ध्वज बेच रहा है.
नई दिल्ली:

डाक विभाग (Department of Posts (DoP) ने देशभर में फैले अपने 1.5 लाख डाकघरों के जरिए 10 दिनों में एक करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वजों की बिक्री की है. एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार (11 अगस्त) को यह जानकारी दी गई है. डाक विभाग 25 रुपये की दर से राष्ट्रीय ध्वज बेच रहा है. 

डाक विभाग के बयान में कहा गया है, ‘‘डाक विभाग अपने 1.5 लाख डाकघरों के सर्वव्यापी नेटवर्क के साथ देश के हर एक नागरिक के लिए 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को कार्यान्वित कर रहा है. भारतीय डाक ने 10 दिनों की छोटी अवधि के भीतर डाकघरों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से एक करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की है.''

बयान के अनुसार विभाग ने ऑनलाइन बिक्री के लिए पूरे देश में किसी भी पते पर राष्ट्रीय ध्वज को नि:शुल्क पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है. अब तक नागरिकों ने ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा के माध्यम से 1.75 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन खरीदारी की है.

BJP कार्यालयों में बेचा जा रहा तिरंगा, क्या पैसा कमा रहे हैं BJP कार्यकर्ता?

बयान में कहा गया है कि पूरे देश के 4.2 लाख डाक कर्मचारियों ने शहरों, कस्बों व गांवों में, सीमावर्ती क्षेत्रों में, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों और पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में “हर घर तिरंगा” के संदेश का प्रचार किया है. इसके साथ ही भारतीय डाक ने प्रभात फेरी, बाइक रैली व चौपाल सभाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग में 'हर घर तिरंगा' का संदेश पहुंचाया है. इसके अलावा डिजिटल रूप से जुड़े नागरिकों के बीच कार्यक्रम के संदेश को प्रचारित करने के लिए ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंच का भी व्यापक रूप से उपयोग किया गया है.

वीडियो : झंडे बेच कर पैसा कमा रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता? बता रहे हैं सौरभ शुक्ला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Administration का Netanyahu को बड़ा झटका, Gaza Plan में Turkey और Qatar की एंट्री
Topics mentioned in this article