नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के महिंद्र पार्क इलाके में एक हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई. इस इलाके में सड़क किनारे एक छोटा सा हनुमान मंदिर बना हुआ था, जो काफी साल पुराना था. पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात नशे की हालत में एक शख्स ने इस मंदिर में तोड़फोड़ की, जिसमें हनुमान जी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला है, जिसमें एक शख्स मंदिर को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया है और स्थानीय लोगों की मदद से मंदिर में फिर से मूर्ति स्थापित करवाई गई है.
हालांकि मंदिर को खंडित करने वाला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है कि उस शख्स की तलाश की जा रही है, जल्द ही हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: तो क्या NDA का साथ छोड़ेंगे चिराग पासवान? | Chirag Paswan | NDA | Meenakshi