हल्द्वानी में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने रेलवे स्टेशन किया बंद, हिंसा को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के भी दिए आदेश

हल्द्वानी में अवैध मदरसा तोड़े जाने के कारण हिंसा भड़क गई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिंसा के बाद हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा तोड़े जाने के बाद प्रशासन द्वारा हल्द्वानी रेलवेस्टेशन को बंद कर दिया गया है. इस स्टेशन पर फिलहाल कोई भी ट्रेन नहीं रुक रही है. इतना ही नहीं हिंसा के बाद से सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद है और पुलिस हिंसा प्रभावित इलाकों से सटे इलाकों में भी हाई अलर्ट पर है. 

हल्द्वानी जाने वाली 9 ट्रेने फिलहाल स्टेशन पर नहीं रुक रही हैं. इनमें दिल्ली की तीन ट्रेन शताब्दी, संपर्क क्रांति और रानीखेत के साथ-साथ एक लखनऊ और 2 देहरादून की ट्रेन शामिल हैं. 

हल्द्वानी में हुई हिंसा मामले में मुख्य सचिव ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. इस जांच की जिम्मेदारी कमिश्नर कुमाऊ को सौंपी गई है. उनसे 15 के अंदर मामले में रिपोर्ट मांगी गई है.

बता दें कि हल्द्वानी में अवैध मदरसा तोड़े जाने के कारण हिंसा भड़क गई थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

इस बीच शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हालात का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंचे थे. इससे पहले गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया था. इस हिंसा में लगभग 300 लोग घायल हुए हैं. 

हिंसा के बाद हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी और आसपास के इलाके भी पुलिस हाई अलर्ट पर हैं. मौके पर उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को थाना बनभूलपुरा के पास मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. नगर निगम की टीम जब जेसीबी लेकर पहुंची तो वहां मौजूद उपद्रवियों ने प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों पर पथराव किया. इसस कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी हिंसा में मरने वालों की संख्या छह हुई, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Advertisement

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी हिंसा : हंगामे में 2 की मौत, 250 से ज्यादा घायल, लगाया गया कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Roza Controversy: मैच में Energy Drink पीने पर बवाल, मौलाना चाँद मियां ने दिया बयान
Topics mentioned in this article