ज्ञानवापी केस की सुनवाई करने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को मिला धमकीभरा लेटर

सात जून की तारीख वाले इस पत्र की प्रतिलिपि यूपी के पुलिस महानिदेशक और वाराणसी के पुलिस कमिश्‍नर को भी भेजी गई है. गौरतलब है कि सिविल जज रवि दिवाकर, पहले ज्ञानवापी मस्जिद,  श्रृंगार गौरी मंदिर मामले की सुनवाई कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी की अनुमति देने का फैसला सिविल जज रवि दिवाकर ने सुनाया था
वाराणसी:

वाराणसी में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को रवि दिवाकर इस्‍लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से धमकी भरापत्र मिला है. जिसकी जानकारी उन्‍होंने पत्र के जरिये लखनऊ स्थित अपर प्रमुख सचिव (गृह ) को देकर आवश्‍यक कार्यवाही का अनुरोध किया है. सात जून की तारीख वाले इस पत्र की प्रतिलिपि यूपी के पुलिस महानिदेशक और वाराणसी के पुलिस कमिश्‍नर को भी भेजी गई है. गौरतलब है कि सिविल जज रवि दिवाकर, पहले ज्ञानवापी मस्जिद,  श्रृंगार गौरी मंदिर मामले की सुनवाई कर रहे थे.

वाराणसी के पुलिस कमिश्‍नर ए. सतीश गणेश ने व्‍हाट्सएप के जरिये ACJM रवि दिवाकर का पत्र रजिस्‍टर्ड पोस्‍ट के जरिये मिलने की पुष्टि की है. उन्‍होंने व्‍हाट्सएप मैसेज में कहा, "आज दोपहर को ACJM श्री रवि दिवाकर जी को एक पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से मिला है, जिसमें कुछ और कागजात भी संलग्न है, इसकी जानकारी उनके द्वारा अभी दी गई है. डीसीपी वरुण खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं. मामले की जांच चल रही है. वाराणसी के पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि CJM रवि दिवाकर जी की सुरक्षा में कुल नौ पुलिस कर्मी लगाए गए है और समय समय पर इसकी समीक्षा भी की जा रही है. इसी तरह जिला न्यायाधीशकी सुरक्षा में 10 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं.

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी की अनुमति देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर ने अपने फैसले के दौरान भी कहा था कि उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित था क्योंकि "एक सामान्य नागरिक मामले को एक असाधारण मुद्दे में बदल दिया गया है".सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने अपने फैसले में लिखा है, "डर का माहौल बनाया गया है. ऐसा डर कि मेरा परिवार उनकी और मेरी सुरक्षा के बारे में चिंतित था. जब भी मैं अपने घर से बाहर निकलता था, मेरी पत्नी को मेरी सुरक्षा की चिंता होती थी. मीडिया में कुछ खबरें थीं कि मैं सर्वेक्षण स्थल का दौरा करूंगा लेकिन मेरी मां ने मुझे ऐसा नहीं करने के लिए कहा क्योंकि उन्हें मेरी सुरक्षा की चिंता थी."

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "जम्मू के कचानक इलाके में ड्रोन ने गिराए तीन IED, बच्चों के टिफिन बॉक्स में थे ये विस्फोटक
* पंजाब : पूर्व मंत्री साधु सिंह भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार, भगवंत मान ने एक महीने पहले दी थी चेतावनी
* "नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई से दिल्ली भाजपा इकाई में कई लोग 'निराश'

Advertisement

टारगेट किलिंग से खौफ में कश्‍मीरी पंडित, 4000 से ज्‍यादा घाटी से निकले

Advertisement
Featured Video Of The Day
FIR On Rahul Gandhi: संसद में धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी पर FIR, आगे क्या होगा जानें 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article