ज्ञानवापी मामले पर अखिलेश यादव और ओवैसी की विवादित टिप्पणी के मुद्दे पर कोर्ट सुनवाई को तैयार

वाराणसी के सिविल कोर्ट के एडवोकेट हरिशंकर पांडे ने सीआरपीसी की 156/ 3 के तहत याचिका लगाकर कोर्ट से इन दोनों लोगों सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

ज्ञानवापी मामले को लेकर भड़काऊ बयान देने के आरोप में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं एआईआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने से संबंधित याचिका पर आज वाराणसी कोर्ट ने अपना आदेश सुनाया. अदालत ने इस मुकदमे को सुनवाई योग्य माना है तथा अगली तिथि 29 नवंबर की तय की है. गौरतलब है कि ज्ञानवापी मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है मई 2022 में वाराणसी के सिविल जज के आदेश पर ज्ञानवापी में कोर्ट कमिशन की कार्यवाही हो रही थी.  उस कार्यवाही के अंतिम दिन हिंदू पक्ष की ओर से शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था. इसी तथाकथित शिवलिंग मिलने पर असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था.

इस बयान पर वाराणसी के सिविल कोर्ट के एडवोकेट हरिशंकर पांडे ने सीआरपीसी की 156/ 3 के तहत याचिका लगाकर कोर्ट से इन दोनों लोगों सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया कि पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख कर झंडा लगा दो तो वही भगवान और शिवलिंग हैं. AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई हिंदुओं के धार्मिक मामलों और स्वयंभू आदि विश्वेश्वर के खिलाफ लगातार अपमानजनक बात कह रहे हैं. इन नेताओं की बातें जन भावनाओं के खिलाफ हैं. इसीलिए इन लोगों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. इस पर वाराणसी के एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत ने आज अपना आदेश सुनाया है.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज करने की मांग से संबंधित याचिका आज वाराणसी की एसीजेएम 5th उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. यह याचिका ज्ञानवापी मामले को लेकर भड़काऊ बयान देने के अलावा वहां मिले कथित शिवलिंग, शिवलिंग के समीप गंदगी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ी हुई है. एडवोकेट घनश्याम मिश्रा ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि याचिका सुनवाई योग्य है. सुनवाई की अगली डेट 29 नवंबर तय की गयी है.
 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: बाढ़, भारी बारिश, हाहाकार...उत्तराखंड के Chamoli में बादल फटने से भारी तबाही
Topics mentioned in this article