हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के चम्बल क्षेत्र में मौजूद है ग्वालियर जिला, जहां बसा है ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 299290 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) को 90133 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सतीश सिंह सिकरवार को 72314 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 17819 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माया सिंह (मामी) ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 59824 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) को 58677 वोट मिल पाए थे, और वह 1147 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनूप मिश्रा को कुल 37105 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 35567 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1538 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.