कांग्रेस की मांग, रानी लक्ष्मीबाई और देवी अहिल्या बाई के नाम पर हो ग्वालियर और इंदौर के नाम

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को मांग की है कि मध्य प्रदेश के शहरों में ग्वालियर और इंदौर का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मी बाई और देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा की ग्वालियर और इंदौरा का नाम बदलने की मांग. (फाइल फोटो)
इंदौर:

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Congress Leader Sajjan Singh Verma) ने शनिवार को मांग की है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहरों में ग्वालियर (Gwalior) और इंदौर (Indore) का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मी (Rani Laxmibai) बाई और देवी अहिल्याबाई (Ahilyabai) के नाम पर रखा जाना चाहिए. इंदौर में संवाददाताओं से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि न केवल उन लोगों के नाम जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का त्याग किया बल्कि स्कूल पाठ्यक्रम में देश के गद्दारों का नाम भी उल्लेख किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्वालियर को रानी लक्ष्मी बाई और इंदौर को देवी अहिल्याबाई के नाम पर रखा जाना चाहिए.

कोरोना से हुई मौतों पर 4 लाख का मुआवजा नहीं दे सकते, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

सज्जन वर्मा ने कहा कि स्कूल पाठ्यक्रमों में रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा के साथ-साथ उनके खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी शामिल की जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर शहर का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई नगर रखा जाना चाहिए. इसके लिए कांग्रेस राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगी.

Advertisement

अगले 6 से 8 हफ्तों में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर: NDTV से बोले AIIMS प्रमुख

Advertisement

कांग्रेस नेता की तरफ से यह मांग देश द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की पुण्यतिथि मनाने के दो दिन बाद आई है. झांसी की रानी के नाम से लोकप्रिय रानी लक्ष्मी बाई ने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम (1857-58) के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1858 में ग्वालियर के पास ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों से लड़ते हुए उनकी मृत्यु हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National News: Lalu Yadav On PM Modi's Bihar Visit | Telangana Accident | Delhi Assembly Session
Topics mentioned in this article