गुवाहाटी के बामुनी मैदान में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में उनके अपने घर में बरामद किए गए हैं. यह घटना बामुनी मैदान रेलवे कॉलोनी की बताई जा रही है. पति की पहचान लोहित ठाकुरिया, उसकी पत्नी जूली डेका और सौतेली बेटी रितिका के रूप में हुई है.
मूल रूप से मोरीगांव की रहने वाली जूली डेका भारतीय रेलवे की कर्मचारी थीं और गुवाहाटी में रेलवे क्वार्टर में रहती थीं. उनकी दो शादियां हो चुकी थीं, उनकी पहली शादी से उनकी बेटी रितिका पैदा हुई थी. लोहित ठाकुरिया पर पहले अपनी सौतेली बेटी रितिका का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उन्हें POCSO अधिनियम के तहत जेल जाना पड़ा था.
तीनों के शव बरामद किए जाने के बाद असम पुलिस और सीआईडी के अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं. गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी अमिताभ बसुमतारी ने कहा, "हमारी जांच में पता चला है कि ठाकुरिया ने पहले दोनों की हत्या की और फिर अपनी भी जान ले ली. बीती रात को करीब 9.30 बजे ठाकुरिया घर आए थे, जहां उनकी दूसरी पत्नी जूली के साथ उनकी बहस हो गई, और फिर बात बहुत ज्यादा बढ़ गई. ठाकुरिया ने अपनी पत्नी और फिर बेटी की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली."
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |