गुवाहाटी में सोमवार को सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि तृतीय वर्ष के 10 छात्र आज सुबह एक कार में कॉलेज परिसर से निकले और उनका तेज रफ्तार वाहन जलुकबारी इलाके में पहले सड़क पर डिवाइडर से और फिर एक वैन से टकरा गए.
उन्होंने कहा, ‘‘ सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' अधिकारी ने बताया कि चालक सहित वैन में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: चीन में 'त्रिमूर्ती' का 'Power Show', Donald Trump को बड़ा संदेश!