गुरुग्राम : अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक की सर्विस लाइन से गुजर रही एक कार को जबरन रुकवाकर उसे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कई युवा प्रदर्शनकारी मोटरसाइकिल से 'स्टंट' करते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अहीर समुदाय के लोग सेना की एक रेजिमेंट का नाम रखने की मांग कर रहे हैं (File Photo)
गुरुग्राम (हरियाणा):

गुरुग्राम में रविवार को अहीर समुदाय के लोगों ने कई घंटे तक दिल्ली-गुरुग्राम राजमार्ग को अवरुद्ध रखा, जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. अहीर समुदाय के लोग अपने समुदाय के नाम पर सेना की एक रेजिमेंट का नाम रखने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने सड़क पर हंगामा करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि इस मामले में शिवाजी नगर और सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक की सर्विस लाइन से गुजर रही एक कार को जबरन रुकवाकर उसे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कई युवा प्रदर्शनकारी मोटरसाइकिल से 'स्टंट' करते दिखे.

रैली की शुरुआत खेड़की-दौला से हुई थी और पुलिस ने रैली का मार्ग परिवर्तित करने की योजना बनायी थी लेकिन प्रदर्शनकारी लगभग पूरे राजमार्ग पर फैल गए.

गौरतलब है कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर फरवरी से प्रदर्शन कर रहा है.

यह भी पढ़ें:
दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, केजरीवाल सरकार ने दो नए फ्लाईओवरों को दी मंजूरी
RRR स्टार राम चरण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो देखने के लिए सड़कों पर उतर आए फैंस, शहर में लगी भयंकर जाम
दिल्ली : आज से आम लोगों के लिए खुल गया आश्रम अंडरपास, जाम और लंबी दूरी से मिलेगी राहत

दिल्ली में आम लोगों के लिए खोला गया आश्रम अंडरपास, जाम और लंबी दूरी से मिलेगी राहत | पढ़ें

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article