गुरुग्राम : बारिश का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गुरुग्राम (Gurugram) में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गयी. यातायात पुलिस (Traffic Police) ने शनिवार को यातायात मार्ग में परिवर्तन को लेकर परामर्श जारी किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शनिवार की सुबह बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर कई वाहन जलमग्न हो गए. 
गुरुग्राम:

गुरुग्राम (Gurugram) में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गयी. यातायात पुलिस (Traffic Police) ने शनिवार को यातायात मार्ग में परिवर्तन को लेकर परामर्श जारी किया. यातायात पुलिसकर्मियों और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के दलों को संयुक्त रूप से यातायात प्रबंधन और जलभराव से निजात पाने के मकसद से कार्रवाई में लगाया गया था. गुरुग्राम यातायात पुलिस ने ट्विटर पर जारी परामर्श में कहा, ''राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर दिल्ली/गुरुग्राम से मानेसर, रेवाड़ी और जयपुर की ओर जाने वाले यात्रियों से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, वाटिका चौक और एसपीआर जैसे वैकल्पिक मार्गों को चुनने का अनुरोध किया जाता है.''

ट्वीट में आगे कहा गया, ''इसी तरह शहर के यात्री राजीव चौक से वाटिका चौक और एसपीआर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं. इस तरह से जलभराव से मुक्ति मिलेगी और आप नरसिंहपुर पर राजमार्ग और सर्विस लेन पर लगने वाले जाम से भी निजात पा सकेंगे. यातायात पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी.''

शनिवार की सुबह बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर कई वाहन जलमग्न हो गए. सेक्टर-15 पार्ट-2, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-सात, गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से खेरकी दौला, सेक्टर-10, गांव खांडसा और मानेसर सहित 50 से अधिक क्षेत्र जलभराव से प्रभावित हुए हैं. एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्ग पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मानेसर के पास भारी जलभराव के कारण यातायात की गति धीमी है.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article