लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की तलाश में गुरुग्राम पुलिस भी, दर्ज की FIR, पढ़ें क्या है पूरा मामला

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत लाने के लिए मुंबई पुलिस कुछ दिन पहले ही प्रत्यर्पण की कार्रवाही शुरू कर चुकी है. कोर्ट ने भी मुंबई पुलिस को अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की अनुमति दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने दर्ज किया मामला
नई दिल्ली:

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की तलाश अब गुरुग्राम पुलिस को भी है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने को लेकर मामला भी दर्ज किया है. आरोप है कि अनमोल बिश्नोई ने विदेश में बैठक भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को धमकी दी है. गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक की जांच में पता चला है कि सतपाल के तंवर को जिम्बाब्वे और केन्या के फोन नंबर से फोन आया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से बैठकर अपना गैंग चला रहा है. और उसने वहीं से बैठकर सतपाल तंवर को धमकी दी है. पुलिस फिलहाल अनमोल बिश्नोई की आवाज की भी जांच कर रही है. ताकि ये साफ हो पाए कि फोन पर जिस शख्स की आवाज सुनाई दे रही है वो अनमोल बिश्नोई ही है. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (salman Khan)  के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू कर दी है. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई फिलहाल अमेरिका में है. ऐसे में उसे भारत लाने के लिए मुंबई पुलिस के अधिकारी अमेरिकी अथॉरिटी के अब संपर्क में हैं. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार  विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है,साथ ही विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. वारंट के अलावा, पुलिस को अनमोल को लाने के लिए  प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए अदालती दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियों की आवश्यकता होती है.

Advertisement

आखिर कौन है अनमोल बिश्नोई?

अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. वो अपने बड़े भाई की तरह ही जुर्म की दुनिया में एक्टिव है. बताया जाता है कि वह अमेरिका और कनाडा से अपने गैंग को चला रहा है. अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए ने कुछ दिन पहले ही 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है.पुलिस के अनुसार मुंबई के बांद्रा में 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article