गुरुग्राम : कैफे में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों को खून की उल्टी, दो की हालत गंभीर

गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित एक कैफे में कुछ लोगों के खून की उल्‍टी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि माउथ फ्रैशनर खाने के बाद उन्‍हें उल्‍टी होने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पीड़ितों को मुंह में जलन महसूस हुई.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुग्राम में 5 लोगों को माउथ फ्रेशनर खाने के बाद खून की उल्‍टी
  • लाफोरेस्टा कैफे में इन लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत भी की
  • 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो की हालत गंभीर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली :

गुरुग्राम (Gurugram) के एक कैफे में खाना खाने के बाद कुछ लोगों का माउथ फ्रैशनर खाना बेहद तकलीफदेह साबित हुआ. भोजन के बाद पांच लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया और उसके बाद उन्‍हें खून की उल्‍टी होने लगी. साथ ही इन लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत भी की. इन सभी पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित लाफोरेस्टा कैफे में थे. अंकित कुमार ने कैफे के अंदर की एक वीडियो रिकॉर्डिंग की है, जिसमें उनकी पत्‍नी और सभी दोस्‍त दर्द और परेशानी के कारण रोते और चिल्‍लाते दिखाई दे रहे हैं. 

एक शख्‍स ने कैफे के फर्श पर उल्टी कर देता है और एक महिला उसके मुंह में बर्फ डालती है और बार-बार कहती है, "यह जल रहा है."

लोगों से पुलिस को बुलाने की लगाई गुहार 

इसके बाद कुमार कहते हैं, "हमें नहीं पता कि उन्होंने (माउथ फ्रेशनर में) क्या मिलाया है. यहां हर कोई उल्टी कर रहा है. उनकी जीभ पर कट के निशान हैं. उनका मुंह जल रहा है. पता नहीं उन्होंने हमें किस तरह का एसिड दिया है." इसके बाद वह कैफे में मौजूद लोगों से पुलिस को बुलाने के लिए कहते हैं. 

पहले मुंह में जलन, फिर हुई खून की उल्‍टी  

रिपोर्टों के मुताबिक, पीड़ितों को सबसे पहले उनके मुंह में जलन महसूस हुई और उन्होंने उल्टी करना शुरू कर दिया. जल्द ही उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं. मुंह को पानी से धोने के बावजूद भी उन्‍हें कोई मदद नहीं मिली. 

ये भी पढ़ें :

* गुरुग्राम में हुए कार हादसे में मेघालय के पुलिसकर्मी की मौत
* मुंबई अंडरवर्ल्ड के साथ लिंक बताकर शख्स को दिया झांसा, डिजिटल अरेस्ट कर के 56 लाख रुपये ठगे
* गुरुग्राम में खाना डिलीवर करने जा रहा ड्रोन मकान पर गिरा, पाबंदी के बावजूद ड्रोन उड़ाने पर उठे सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sanatan Dharma पर Jitendra Awhad के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- 'जितेंद्र आव्हाड ने सत्य को गाली दी'
Topics mentioned in this article