कांग्रेस के हाथ से निकली गुजरात की भरूच सीट तो अहमद पटेल की बेटी दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

मुमताज पटेल ने असंतोष व्यक्त करते हुए लिखा, "गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से मैं गहराई से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा समझ सकती हूं. हम साथ में कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने गुजरात में आगामी संसदीय चुनावों के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हालिया सीट बंटवारे पर निराशा व्यक्त की है. यह असंतोष कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रही भरूच सीट के आप के हाथों में चले जाने से उपजा है. कांग्रेस और आप ने गुजरात समेत कई राज्यों में सीटों के बंटवारे पर डील को फाइनल कर लिया है क्योंकि उनका लक्ष्य लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजूट मोर्चा पेश करना है. 

मुमताज पटेल ने अपना असंतोष व्यक्त करते हुए लिखा, "गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से मैं गहराई से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा समझ सकती हूं. हम साथ आएंगे और कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे."

बता दें कि भाजपा ने लगातार सात बार भरूच सीट बरकरार रखी है, जिससे यह विपक्षी दलों के लिए एक महत्वपूर्ण युद्ध का मैदान बन गया है. कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा के प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए कांग्रेस अहमद पटेल के बच्चों फैसल पटेल या मुमताज पटेल में से किसी एक को मैदान में उतारेगी.

सीट-बंटवारे की इस व्यवस्था ने न केवल मुमताज पटेल और कांग्रेस के जिला कैडर को निराश किया है, बल्कि पार्टी के भीतर भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. आम आदमी पार्टी अब गुजरात में भरूच और भावनगर से चुनाव लड़ेगी. सीट-बंटवारे की बातचीत विपक्षी गुट 'INDIA' के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती रहा है, जिसमें क्षेत्रीय दल बड़े हिस्से के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. तीन प्रमुख राज्यों में हालिया चुनावी असफलताओं ने क्षेत्रीय शक्तियों को अपना प्रभाव दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिससे सीट-बंटवारे की बातचीत और मुश्किल हो गई है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Iran Protests: सुलग रहा ईरान, Trump-Khamenei आमने-सामने | Bharat Ki Baat Batata Hoon