गुजरात : फ्लू के कारण महिला की मौत, ‘एच3एन2’ की आशंका के बीच रिपोर्ट का इंतजार

गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह पूछे जाने पर कि क्या महिला की मौत का कारण ‘एच3एन2' वायरस है, अधिकारी ने कहा कि नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और एक समीक्षा समिति महिला की मौत के सही कारणों की पुष्टि करेगी.

एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डी के हेलया के मुताबिक महिला को 11 मार्च को एक निजी अस्पताल से सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद 13 मार्च को उसकी मौत हो गई.

आरएमओ डी के हेलया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने महिला के सभी नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. समीक्षा समिति महिला की मौत के कारणों का पता लगाएगी.'' मृतक महिला वडोदरा के फतेहगंज इलाके की रहने वाली थी. गुजरात में ‘इन्फ्लूएंजा ए' के उप स्वरूप ‘एच3एन2' के अब तक तीन

ये भी पढ़ें:- 

Parliament Budget Session: राहुल गांधी के बयान पर संसद में घमासान, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित

"मुझे कुछ भी होता है तो जिम्मेदारी...", जेड प्लस सुरक्षा हटाए जाने पर NDTV से बोले सत्यपाल मलिक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम पर संसद के विशेष सत्र की मांग, क्या है मंशा?
Topics mentioned in this article