एक महीने में 5 हत्या, गुजरात में पकड़ा गया 'सीरियल किलर', इस तरह की लड़कियों को बनाता था निशाना

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता की मौत हो चुकी है और उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है. कक्षा 5 में पढ़ाई छोड़ने के बाद, वह राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूटपाट की विभिन्न वारदातों में शामिल हो गया. उसके खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आरोपी इस वर्ष के शुरू में ही जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था.
नई दिल्ली/अहमदाबाद:

हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल करमवीर जाट को 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. राहुल करमवीर जाट पर गुजरात में 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप था. गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो दंग रह गई. पुलिस ने सोचा भी नहीं था कि आरोपी ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई नए राज सामने आए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने एक महीने से भी कम समय में विभिन्न राज्यों में कम से कम चार अन्य हत्याएं की हैं, जिनमें से अधिकतर हत्याएं ट्रेनों में की गई हैं.  आरोपी की पकड़ के लिए गुजरात के कई जिलों में कम से कम 2,000 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कक्षा 5वीं फेल है और उसने अपराध कबूल कर लिया है.

अकेला पाकर कर देता था हत्या

आरोपी जब भी लोगों (खासकर महिलाओं) को अकेला पाता था तो उनसे लूटपाट करता था. उसके बाद उसकी हत्या कर देता था. वह महिलाओं के साथ बलात्कार करता था. आरोपी खासकर दिव्यांग यात्रियों के लिए बने डिब्बों में घुसता था. उसे पकड़ना मुश्किल था क्योंकि वह घूमता रहता था और ज्यादातर रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सोता था.

कब-कब किया अपराध

  • पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार और हत्या करने से पहले और बाद में चार अन्य हत्याएं कीं.
  • अपनी गिरफ़्तारी से ठीक एक दिन पहले, आरोपी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में लूटपाट की और एक महिला की हत्या कर दी.
  • अक्टूबर में, उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला का बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.
  • उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
  • उस पर कर्नाटक के मुल्की में एक ट्रेन यात्री की हत्या का भी आरोप है.

ऐसे पकड़ा गया

पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने कहा, "रविवार रात स्थानीय और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी अपना ठिकाना बदलता रहता था. पता चला है कि आरोपी ने कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार वारदात की."

Advertisement
महिला का शव 14 नवंबर को उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास मिला था. फोरेंसिक जांच में पता चला कि महिला के साथ बलात्कार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि कई टीमें गठित की गईं, जिसके बाद आरोपी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया. उसने वही कपड़े पहने हुए थे जो उस जगह से बरामद किए गए थे, जहां महिला का शव मिला था. सीसीटीवी फुटेज में रेलवे स्टेशन पर जट को इस खौफनाक अपराध को अंजाम देने के बाद कुछ खाने का लुत्फ उठाते हुए भी देखा गया.

Advertisement

सपी ने कहा, "वह यहां एक होटल से अपना वेतन लेने आया था, जहां वह काम करता था. यहां आने के दौरान उसने महिला के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. घटना के समय महिला ट्यूशन से घर लौट रही थी."

Advertisement

जेल से हुआ था रिहा

कैदियों के राष्ट्रीय डाटाबेस से पुलिस को पता चला कि आरोपी को इस वर्ष के शुरू में जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था, जहां वह डकैती के एक मामले में बंद था. पुलिस ने बताया कि जाट के पिता की मौत हो चुकी है और उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है. कक्षा 5 में पढ़ाई छोड़ने के बाद, वह राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूटपाट की विभिन्न वारदातों में शामिल हो गया. उसके खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज हैं.

Advertisement

(इनपुट-महेंद्र प्रसाद)

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Rajya Sabha में जब Jagdeep Dhankhar और Pramod Tiwari के बीच हुई नोकझोंक