गुजरात में कोविड-19 के 1,122 नए मामले आए, दिसंबर के बाद सबसे अधिक संख्या

अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर को रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या एक हजार के नीचे चली गई थी लेकिन फरवरी के आखिरी हफ्ते से मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदबाद:

Gujarat Coronavirus Updates: गुजरात में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1,122 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत तीन महीने में पहली बार एक दिन में एक हजार से अधिक मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,81,173 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि 21 दिसंबर को रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या एक हजार के नीचे चली गई थी लेकिन फरवरी के आखिरी हफ्ते से मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली. अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में तीन और मरीजों (अहमदाबाद, सूरत एवं वडोदरा में एक-एक) की मौत हुई है जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,430 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार को संक्रमण मुक्त हुए 775 लोगों को छुट्टी दी गई जिससे बीमारी से ठीक होने वाले की संख्या 2,71,433 हो गई जो कुल मामलों का 96.45 प्रतिशत है.

'हमने भेजी वैक्सीन लेकिन 56% तो यूज हुईं ही नहीं', महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री

अधिकारी ने बताया कि गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,310 है जिनमें से 61 मरीज जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर हैं. अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को सूरत में सबसे अधिक 353 नए मामले आए. इसके अलावा अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में क्रमश: 271, 114 और 112 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक बुधवार को राज्य में 67,734 लोगों का टीकाकरण हुआ. इसके साथ ही पहली और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 22,71,145 और 5,54,662 हो गई है.

Advertisement

हमें कोरोना की उभरती हुई 'दूसरी पीक' को तुरंत रोकना होगा : PM मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election में अलग-थलग पड़ी Congress, I.N.D.I.A Block Arvind Kejriwal के साथ | Hot Topic
Topics mentioned in this article