गुजरात समेत राजस्थान के इन इलाकों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी, हिमाचल और जम्मू में हो सकती है बारिश, जानें मौसम की हर अपडेट

गुजरात के सौराष्ट्र में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, राजगढ़, सुरेन्द्रनगर और सूरत में मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. इनसे सटे कुछ अन्य जिलों और इलाकों में गर्मी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

होली से पहले मौसम में बदलाव आ रहा है और गर्मी का असर भी दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों में ज्यादातर जगहों पर मौसम सूखा रहा है, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश देखने को मिली है और कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हुई है.

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश हुई है. इसके अलावा, सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण उष्म लहर का प्रभाव देखा गया है.

गुजरात में गर्मी का रेड अलर्ट जारी 

गुजरात के सौराष्ट्र में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, राजगढ़, सुरेन्द्रनगर और सूरत में मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. इनसे सटे कुछ अन्य जिलों और इलाकों में गर्मी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजस्थान के बाड़मेर और जालोर जिलों में भी 12 मार्च को उष्म लहर का प्रभाव देखने को मिलेगा. यहां रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक देखने को मिल सकता है. इस वजह से इन इलाकों में ह्यूमिडिटी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अधिकतम तापमान पूर्वानुमान

गुजरात में अगले दो दिनों तक उष्म लहर का प्रभाव रहेगा, जिसके बाद 13 और 14 तारीख को भी इसका प्रभाव देखा जा सकता है. उड़ीसा में 13 से 15 तारीख तक कुछ इलाकों में उष्म लहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बारिश का एक दौर देखने को मिलेगा.

गुजरात के कच्छ, मोरबी, पोरबंदर, जूनागढ़, राजगढ़, सुरेंद्रनगर और सूरत जिलों में गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के आसपास के कुछ इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा, कच्छ और मोरबी जैसे इलाकों में गर्म रातों के लिए हेलो अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान की बात करें तो बाड़मेर और जालौर जिलों में 11 और 12 मार्च को उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर की संभावना बनी रहेगी. 

Advertisement

कल इस जगह रहा सबसे अधिक तापमान 

मुख्य रूप से देखा जाए तो गुजरात के कई हिस्सों में कल अधिकतम तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. गुजरात के भुज में सबसे अधिक तापमान रहा. वहीं राजस्थान और देश के मध्यभाग में 35-40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान देखने को मिला. वहीं साउथ के कई हिस्सों में भी 30-चालीस डिग्री तक का तापमान देखने को मिला है. साथ ही 11 मार्च को अधिकतम तापमान गुजरात के भुज में देखने को मिला था.

अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की चेतावनी

पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उसके साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर आदि में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 12 तारीख़ के लिए जम्मू कश्मीर, हिमाचल में बारिश और लाइटिंग का अलर्ट जारी किया गया है. 13 मार्च को भी अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 14 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है. वहीं पंजाब और हरियाणा में थंडरस्ट्रॉम देखने को मिल सकता है. साथ ही नॉर्थ ईस्टर्न राज्यों में भी इस दौरान आंधी-तूफान की संभावना रह सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS