गुजरात के युवाओं के पास AAP की ईमानदार राजनीति वाली सरकार बनाने का सुनहरा मौका : राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि हम गुजरात में रोजगार गारंटी के रूप में पक्की नौकरी देंगे, साथ ही नौकरी न मिलने तक आर्थिक सहायता के रूप में 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता भी देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
AAP सांसद राघव चड्ढा ने गुजरात के केशोद में जनसभा को संबोधित किया

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राज्‍य के भावनगर, अमरेली के बाद आज जूनागढ के केशोद में पदयात्रा में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्‍होंने केशोद में जनसभा को भी संबोधित किया. सभा में राघव चड्ढा ने कहा कि यह गुजरात के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें अरविंद केजरीवाल की AAP ईमानदार राजनीति के साथ सरकार बना सकती है. एक ही पार्टी की 'थकी हुई' सरकार को देख देखकर गुजरात के युवा थक चुके हैं, 27 साल से एक ही रंग की शर्ट पहनकर सब थक जाते हैं, यहां तो थकी हुई और घमंडी सरकार है. इस बार बदलाव के लिए चाहे भाजपा समर्थक हों, कांग्रेस समर्थक हों, अन्य दलों के समर्थक हों, परिवर्तन की छतरी के नीचे आएं और आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के लिए झाड़ू का बटन दबाएं. 

राघव चड्ढा ने गुजरात के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की 

उन्‍होंने कहा, " गुजरात की स्थापना के बाद से 35 वर्ष यहां कांग्रेस सरकार थी और 27 वर्ष से भाजपा की सरकार हैं. यानी कांग्रेस की सरकार ने 35 साल और भाजपा की सरकार 27 साल रही तो भी आपका कोई भला नहीं हुआ. इस बार केजरीवाल जी को मौका देकर देखिए. AAP को मौका देकर देखिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बिजली, पानी, युवाओं को रोजगार, महिलाओं, किसानों आदि के लिए अच्छे कामों को देश में लागू किया जाएगा. एक बार जब आप अरविंद केजरीवाल जी के शासन मॉडल के आदी हो जाएंगे, तो आप बार-बार एक ईमानदार सरकार बनाएंगे." चड्ढा ने कहा, " दिल्ली में भी गुजरात की तरह 15 साल से एक ही पार्टी की सरकार थी, 15 साल बाद जब चुनाव हुआ तो आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा था और दिल्ली के लोगों ने 15 साल पुरानी पार्टी को ठुकराकर AAP मौका दिया. उसके बाद दिल्ली वाले केजरीवाल जी को 'आई लव यू' कहते हैं और ‘झाड़ू' का बटन दबाते हैं. गुजरात के युवा भी केजरीवाल जी की ईमानदार राजनीति को समझ कर झाड़ू को वोट देंगे." 

उन्‍होंने कहा कि हम गुजरात में रोजगार गारंटी के रूप में पक्की नौकरी देंगे, साथ ही नौकरी न मिलने तक आर्थिक सहायता के रूप में 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता भी देंगे. इन लोगों का कहना है कि युवाओं को 3000 रुपए दे देंगे तो  सरकार की तिजोरी खाली हो जाएगी और रेवड़ी कल्चर आ जाएगा. आज बाजार में दो प्रकार की रेवडी हैं. जिसमें एक तरफ केजरीवाल की रेवड़ी तो दूसरी तरफ भाजपा की रेवड़ी है. इन दोनों रेवड़ी में भाजपा की रेवड़ी में मंत्री, सांसद, नेता सब कुछ मुफ्त में मिलता है. केजरीवाल जी की रेवड़ी में गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली मिलती है. इससे पहले राघव चड्ढा आज जूनागढ़ के केशोद में पहुंचे, उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा कर केशोद के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्या जानने की कोशिश की. राघव चड्ढा ने केशोद वासियों से कहा कि, बीजेपी ने ‘सौतेला सौराष्ट्र' बनाया है लेकिन अरविंद केजरीवाल जी इसे ‘सुवर्ण सौराष्ट्र' बनाएंगे. ‘आप' द्वारा आयोजित पदयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. 

Advertisement

* "कर्नाटक हिजाब केस: दोनों जजों में मतभेद, एक ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला; CJI को भेजा गया मामला
* PM मोदी ने चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, 52 सेकेंड में पकड़ सकती है 100 KM/H की स्पीड

Advertisement

कर्नाटक हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट के जजों में मतभेद, बड़ी बेंच के पास ट्रांसफर मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article