गुजरात में अब तक का सबसे बड़ा बजट, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए 1,500 करोड़ आवंटित

गुजरात ने 2.27 लाख करोड़ रुपये के अब तक के सबसे बड़े बजट में 32,719 करोड़ रुपये शिक्षा के क्षेत्र के लिए आवंटित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Gujarat Budget: गुजरात के वित्तमंत्री नितिन पटेल ने लगातार नवां बजट पेश किया
गांधी नगर:

Gujarat Budget 2021: गुजरात (Gujarat) ने 2.27 लाख करोड़ रुपये के अब तक के सबसे बड़े बजट में 32,719 करोड़ रुपये शिक्षा के क्षेत्र के लिए आवंटित किए हैं, और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग के लिए 11,323 करोड़ रुपयये का आवंटन किया गया है. गुजरात के वित्तमंत्री नितिन पटेल ने लगातार नवां बजट पेश करते हुए शहरी विकास के लिए 13,493 करोड़ रुपये, जल संसाधनों के लिए 5,494 करोड़ रुपये, जल आपूर्ति के लिए 3,974 करोड़ रुपये, कृषि खेदुत कल्याण योजना के लिए 7,232 करोड़ रुपये, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के लिए 4,353 करोड़ रुपये और श्रम कल्याण व रोज़गार के लिए 1,502 करोड़ रुपये आवंटित किए.

Read Also: "ये बीजेपी के विकास और सुशासन के एजेंडे की जीत", गुजरात के निकाय चुनाव में BJP की शानदार जीत

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के लिए बजट में 1,224 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है, वन, पर्यावरण के लिए 1,814 करोड़ रुपये, विज्ञान एवं तकनीक के लिए 563 करोड़ रुपये, निराश्रितों व वृद्धावस्था पेंशन के लिए 1,032 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, तथा राजस्व विभाग को 4,548 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Advertisement

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए 1,500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जबकि नए पुलिस वाहनों के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. सहकारी क्षेत्र में फसल ऋण के लिए 100 करोड़ रुपये, सड़क एवं भवन विभाग को 11,185 करोड़ रुपये, पोत एवं परिवहन विभाग को 1,478 करोड़ रुपये, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल सेक्टर को 13,034 करोड़ रुपये और जलवायु परिवर्तन विभाग को 910 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Advertisement

Read Also: स्टेडियम के नामकरण को लेकर विपक्ष के मोदी सरकार पर हमले

वर्ष 2021-22 के बजट में नितिन पटेल ने उद्योग एवं खनन विभाग के लिए 6,599 करोड़ रुपये, वन एवं पर्यावरण विभाग के लिए 1,814 करोड़ रुपये तथा गृह विभाग के लिए 7,960 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dwarka Golf Course News: VIP Golf Course, पैसे दो, गॉल्फ खेलो | Longest Golf Course DwarkaI Delhi