भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो सामने आने के बाद चुनावी राज्य गुजरात में कांग्रेस पर ‘‘अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण'' करने का आरोप लगाया है. वीडियो में विपक्षी दल के एक विधायक को यह दावा करते हुए कथित तौर पर सुना जा सकता है कि केवल मुसलमान ही देश और कांग्रेस को बचा सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि वीडियो तीन साल पुराना है और इसमें छेड़छाड़ की गई है.
कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि पाटन जिले के सिद्धपुर से उसके मौजूदा विधायक और उसी सीट से अभी उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर उस समय एक बैठक में देश की प्रगति के लिए हिंदू-मुस्लिम एकता के बारे में बोल रहे थे तथा इस बात को वीडियो क्लिप से हटा दिया गया.
भाजपा शासित गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में होने वाले चुनाव में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा.
वीडियो में ठाकोर द्वारा कथित तौर पर कहते सुना जा सकता है, ‘‘हमने उन्हें (भाजपा को) इस भरोसे पर वोट दिया कि वे कुछ नया करेंगे, लेकिन सिर्फ हमें ही नहीं, पूरे देश को धोखा दिया गया.'' वीडियो में उन्होंने कहा, ‘‘केवल मुस्लिम समुदाय ही देश और कांग्रेस पार्टी को बचा सकता है.''
विधायक द्वारा यह कहते सुना जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ सामने आए, जबकि 18 अन्य राजनीतिक दलों में से कोई भी नेता मुसलमानों के साथ नहीं खड़ा था.
ठाकोर को वीडियो क्लिप में यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि भाजपा ने मुस्लिम समुदाय को कई तरह से परेशान करने का प्रयास किया और तीन तलाक की प्रथा पर प्रतिबंध, हज के लिए सब्सिडी बंद करने और मुस्लिम युवाओं के लिए छात्रवृत्ति का हवाला दिया.
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा, ‘‘शर्मनाक शब्द! हार के डर से कांग्रेस एक बार फिर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का सहारा ले रही है. लेकिन कांग्रेस को पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी को हार से कोई नहीं बचा पाएगा!'' मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ ठाकोर का वीडियो भी संलग्न किया.
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर कहा, ‘‘कांग्रेस अपनी हार को भूलकर धर्म की राजनीति कर रही है. कांग्रेस विधायक का ऐसा ओछा भाषण किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. यहां तक कि कांग्रेस भी अब कांग्रेस को नहीं बचा सकती. अल्पसंख्यक तुष्टिकरण कर रही कांग्रेस की हार तय है.''
हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत करते हुए दावा किया कि वीडियो 2019 का है और इसमें ‘छेड़छाड़' की गई है. दोशी ने कहा, ‘ठाकोर हिंदू-मुस्लिम एकता की बात कर रहे थे और उन्होंने कहा था कि देश तभी आगे बढ़ेगा, जब दोनों समुदायों के सदस्य एक साथ रहेंगे. इस बात को क्लिप से हटा दिया गया है.''