Gujarat News : गुजरात में 15 जुलाई से 12वीं के स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान में भी पढ़ाई शुरू होगी

Gujarat News : गुजरात के 8,333 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 12 में 6.82 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जबकि राज्य के 2,000 से अधिक कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 11 लाख से अधिक स्नातक और डिप्लोमा छात्र हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gujarat में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं
अहमदाबाद:

Gujarat Schools Opens : गुजरात देश के उन चुनिंदा राज्यों में है, जहां कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज दोबारा खोलने का फैसला किया है. गुजरात सरकार ने 15 जुलाई से 12वीं कक्षा के अलावा कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है. इन सभी जगहों पर 50 फीसदी क्षमता के साथ क्लास शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सरकार की कोर कमेटी की बैठक में कोरोना महामारी के हालात की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया.गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले सामने आए हैं.

नए आदेश में कहा गया है कि छात्रों के लिए कक्षाओं में उपस्थिति होना अनिवार्य नहीं होगा. लेकिन यदि छात्रों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा जाता है तो इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों के अधिकारियों को माता-पिता की सहमति लेनी होगी.गुजरात के 8,333 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 12 में 6.82 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जबकि राज्य के 2,000 से अधिक कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 11 लाख से अधिक स्नातक और डिप्लोमा छात्र हैं. गुजरात में कोरोना के केस में लगातार कमी के बाद ज्यादातर बंदिशें पहले ही हटा ली गई हैं. हालांकि लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा गया है.

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें