सूरत में 3 लड़कियों की रहस्यमयी मौत, आखिर ऐसा हुआ क्या? जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार लड़कियों की मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
सूरत:

सूरत के सचिन पाली गांव में तीन लड़कियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. सूरत सिविल अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) केतन नायक के अनुसार, घटना शनिवार को हुई और बच्चों की मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतकों की पहचान दुर्गा कुमारी (12), अमिता महंत (14) और अनीता कुमारी महंत (8) के रूप में हुई है. नायक ने बताया कि दो बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि एक लड़की को बहुत गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया. लेकिन प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.

आरएमओ ने बताया, "मृत बच्चों के परिजन अलग-अलग घटनाओं के कारण उनकी मौत का कारण बता रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि आइसक्रीम खाने के कारण ऐसा हुआ, जबकि अन्य कह रहे हैं कि आग लग गई और बच्चे धुएं में फंस गए. उन्होंने कहा, "पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और उसके बाद ही हम वास्तविक कारण का पता लगा पाएंगे."

नायक ने आगे कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. अगर इन बच्चों की मौत का कारण फूड पॉइजनिंग है तो संभवतः उस इलाके में कुछ और लोग भी इससे पीड़ित रहे होंगे. हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- सूरत में 3 लड़कियों की रहस्यमयी मौत, आखिर ऐसा हुआ क्या? जांच में जुटी पुलिस

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025