4 years ago
नई दिल्ली:
गुजरात में 81 नगर निकाय, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की मतगणना जारी है. अभी भारतीय जनता पार्टी आगे बनी हुई है. चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था. राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के अंतिम आंकड़े सोमवार को जारी किए थे. रविवार को चुनाव के दौरान तीन लोगों द्वारा ईवीएम तोड़ देने के कारण दाहोद जिले के झालोद तालुका के गोदिया के एक मतदान केंद्र पर सोमवार को फिर से वोट डाले गए. अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े. बता दें, गुजरात में अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
Mar 02, 2021 14:33 (IST)
निकाय चुनाव में भाजपा ने 2085 सीटों पर जीत दर्ज कर ली, जबकि कांग्रेस ने 602 सीटें अपने खाते में कर ली हैं. मंगलवार दोपहर एक बजे तक 8474 में से 2721 सीटों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं
Mar 02, 2021 13:02 (IST)
ताजा रूझानों में भाजपा आगे, मतगणना जारी
- भारतीय जनता पार्टी 73 सीटों पर तो कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
- ताजा रुझानों के मुताबिक, 231 तालूका पंचायतों में से और भाजपा 73 सीटों पर आगे , जबकि कांग्रेस 11 और 3 सीटों पर अन्य आगे हैं.
- 31 जिला पंचायतों में से भाजपा 28 पर आगे बनी हुई है. 81 नगर निकायों में से 60 पर भाजपा, 6 पर कांग्रेस और एक सीट पर अन्य आगे है.
Mar 02, 2021 11:57 (IST)
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कई रूरल इलाकों में 24 आम आदमी पार्टी उम्मीदवार विजेता घोषित. कई सीटों पर आप आगे चल रही है.
Mar 02, 2021 10:49 (IST)
जिला पंचायत की 31 सीटों पर मतगणना जारी है. 12 सीटों पर भाजपा आगे है.
Mar 02, 2021 10:48 (IST)
निकाय चुनाव में भाजपा 54 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
Mar 02, 2021 08:48 (IST)
नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सूरत में 27 सीटें जीती है. इसके साथ ही कांग्रेस को पीछे छोड़कर वह मुख्य विपक्षी दल बन गया. यह पहली बार है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में नगर निकाय चुनाव लडा है. इस बार आम आदमी पार्टी ने 470 उम्मीदवार खड़े किए थे.
Advertisement
Mar 02, 2021 08:48 (IST)
भाजपा ने हालही छह नगर निगमों में हुए चुनाव में जीत हासिल की है. इन चुनाव में भाजपा ने 576 में से 483 सीटों पर जीत दर्ज की.
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC