गुजरात: चावल मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

खेड़ा में शुक्रवार को एक चावल मिल के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके से आग और धुएं का गुबार उठता नजर आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं.

गुजरात के खेड़ा में शुक्रवार को एक चावल मिल के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके से आग और धुएं का गुबार उठता नजर आया है, जिसे काफी दूर से देखा जा सकता है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. आग लगने के बाद मौैके पर अफरातफरी मच गई. साथ ही बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर भी जुटे. 

नाडियाद महानगर पालिका के फायर ऑफिसर चिराग गढ़वी ने कहा कि यह आग चावल मिल के पास प्‍लास्टिक के गोदाम में लगी है. उन्‍होंने बताया कि कई जगहों से दमकल के वाहनों को इस भीषण आग को बुझाने के लिए भेजा गया है. 

Advertisement

आग लगने के कारणों का पता नहीं: फायर ऑफिसर

उन्होंने बताया कि दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. उन्‍होंने बताया कि आग लगने की घटना में अभी तक किसी भी व्‍यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Advertisement

साथ ही अधिकारी ने कहा, "आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है."

Topics mentioned in this article