गुजरात: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार सवार 10 लोगों की मौत

नडियाद विधायक पंकज देसाई ने कहा कि यह संभव है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण ट्रक एक्सप्रेसवे के बाएं लेन पर रुक गया और कार चालक को ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और वह उसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नडियाद:

17 अप्रैल गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद शहर के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 

नडियाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किरीट चौधरी ने कहा कि कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, जब वह एक्सप्रेसवे पर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल लोगों को एम्बुलेंस में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया."

नडियाद विधायक पंकज देसाई ने कहा कि यह संभव है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण ट्रक एक्सप्रेसवे के बाएं लेन पर रुक गया और कार चालक को ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और वह उसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें:- 
MP-UP समेत कई राज्यों में 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा, ओडिशा में भीषण गर्मी के चलते स्कूल बंद

Featured Video Of The Day
Lalan Singh ने विवादित Video Viral होने के बाद दिया पहला बयान, RJD पर आरोप | Bihar Elections