गुजरात में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का VIDEO वायरल, पति समेत चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, महिला का पति इस बात से नाराज़ था कि वह उससे और उनके चार बच्चों से अलग रह रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. (Representational)
दाहोद:

गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला को उससे अलग रह रहे उसके पति समेत कुछ लोगों ने सरेआम निर्वस्त्र करके पीटा और गालिया दीं. इसके बाद पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना 28 मई की है और बुधवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

सुखसर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का पति इस बात से नाराज़ था कि वह उससे और उनके चार बच्चों से अलग रह रही है.

उन्होंने बताया कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर जिले के रामपुरा गांव से महिला का अपहरण कर लिया.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वे महिला को मारगला गांव ले गए, जहां यह घटना हुई.

उन्होंने बताया, ‘‘जनजातीय समुदाय से संबंधित महिला ने अपने पति और चार बच्चों के साथ रहना बंद कर दिया था और मेहसाणा जिले के चनस्मा में एक व्यक्ति के साथ रह रही थी, जहां वह दिहाड़ी मजदूरी करती थी.”

अधिकारी ने बताया, “ उस व्यक्ति की मां ने उन्हें रामपुरा गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने पीड़िता के अलग रह रहे पति को भी आमंत्रित किया जो चार पहिया वाहन पर लोगों के एक समूह के साथ वहां पहुंचा और महिला और उसके प्रेमी का अपहरण कर लिया और उन्हें मारगला गांव ले गया, जहां महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटा गया.”

उन्होंने बताया कि अपने फोन से गांव के किसी शख्स ने वारदात का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Meerut Toll Plaza Video: टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ क्या हुआ विवाद? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article