शादी में शामिल होने मसूरी आई थीं गुजरात HC की चीफ जस्टिस, चोरी हो गया मोबाइल फोन

जस्टिस सुनीता अग्रवाल की तरफ से गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने FIR दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक फोटो.
अहमदाबाद:

गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल का मोबाइल फोन चोरी हो गया है. जस्टिस अग्रवाल 26 फरवरी को एक शादी में शामिल होने देहरादून गई थीं. इसी दौरान उनके 2 आईफोन चोरी हो गए. चोरी हुआ एक फोन चीफ जस्टिस के नाम पर रजिस्टर्ड था. जबकि दूसरा फोन रजिस्ट्रार जनरल ऑफिस के जरिए खरीदा गया था. जस्टिस सुनीता अग्रवाल की तरफ से गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने FIR दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

FIR की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ जस्टिस का फोन 26 जनवरी की शाम 4:45 से 5:15 के बीच चोरी हुआ. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. चोर को आइडेंटिफाई करने के लिए आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले हैं.

गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल हाल ही में वकील से झड़प को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. वकील बृजेश त्रिवेदी ने कोर्ट में उनके व्यवहार की आलोचना की थी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: आस्था की कांवड़ यात्रा में Code सेट हो गया! | CM Yogi
Topics mentioned in this article