गुजरात चुनाव: भूपेंद्र पटेल ‘कठपुतली मुख्यमंत्री’, अपने सहायक तक को नहीं बदल सकते- केजरीवाल का तंज

अरविंद केजरीवाल ने कहा,‘‘गुजरात की जनता के सामने दो चेहरे हैं. एक इशूदान गढ़वी का और दूसरा भूपेंद्र पटेल का. आप किसे वोट देंगे, आप किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे?’’दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वी युवा हैं, शिक्षित हैं जिनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है और वह किसान के बेटे भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केजरीवाल ने दावा किया कि पहले लोगों के पास भाजपा को हटाने के लिए कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब है.
ददेवभूमि द्वारका:

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के ‘कठपुतली मुख्यमंत्री' हैं जो अपने सहायक तक को नहीं बदल सकते. आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशूदान गढ़वी के समर्थन में देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच गुप्त समझौता है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा,‘‘गुजरात की जनता के सामने दो चेहरे हैं. एक इशूदान गढ़वी का और दूसरा भूपेंद्र पटेल का. आप किसे वोट देंगे, आप किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे?''दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वी युवा हैं, शिक्षित हैं जिनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है और वह किसान के बेटे भी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘जब वह टीवी पर शो प्रस्तुत करते थे तो उन्होंने किसानों के मुद्दे उठाये और ‘तू-तू-मैं-मैं' नहीं की. उन्होंने किसानों के लिए काम किया है और अपना जीवन किसानों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए समर्पित कर दिया.''

आप नेता ने कहा, ‘‘दूसरी तरफ भूपेंद्र पटेल हैं. उन्हें कोई अधिकार नहीं है. वह कठपुतली मुख्यमंत्री हैं. वह अपना सहायक तक नहीं बदल सकते. वह अच्छे आदमी हैं, खराब नहीं हैं. मैंने सुना है कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं. लेकिन कोई उनकी नहीं सुनता. वह कठपुतली मुख्यमंत्री हैं.''

केजरीवाल ने दावा किया कि सोमवार को खंभालिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में कुर्सियां खाली थीं. उन्होंने कहा, ‘‘खंभालिया के लोग उनकी रैली में शामिल नहीं हुए और आज हजारों लोग यहां आये हैं. वे अपने बेटे इशूदान को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने आये हैं.'' केजरीवाल ने दावा किया कि पहले लोगों के पास भाजपा को हटाने के लिए कोई विकल्प नहीं था.

ये भी पढ़ें:-

दिल्‍ली : AAP विधायक को भीड़ ने पीटा, बैठक छोड़कर भागना पड़ा

MCD चुनाव: BJP वालों से मांगो 15 साल का हिसाब तो बहाने बनाकर भाग जाते हैं - गोपाल राय

Advertisement

"MCD चुनाव हार रही है BJP, इसलिए..." : भाजपा के '80 लाख में टिकट' वाले स्टिंग पर AAP

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars