गुजरात : सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में बच्चे को थप्पड़ मारते हुए दिखे पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

पुलिसकर्मी शक्तिसिंह पवरा ने बच्चे को कई बार थप्पड़ मारा और उसका हाथ भी मरोड़ दिया, पुलिस उपायुक्त ने किया निलंबित

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
वडोदरा:

गुजरात के वडोदरा शहर के एक बाजार में एक पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 13 वर्षीय बच्चे को कई बार थप्पड़ मारते दिखा, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की रात करीब पौने नौ बजे नंदेसरी बाजार में हुई और पुलिसकर्मी की पहचान छनी पुलिस थाने से जुड़े शक्तिसिंह पवरा के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘पवरा अपने सरकारी वाहन से शहर के दूसरे थाने गए थे और वापसी में सड़क पार करते समय उन्होंने देखा कि बच्चा उन पर कुछ बड़बड़ा रहा है. आवेश में आकर वह नीचे उतरे, बच्चे को कई बार थप्पड़ मारा और उसका हाथ भी मरोड़ दिया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गईं.''

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिलने और जांच के बाद पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम ने पवरा को दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Floods: America में 'जल प्रलय', झरने के नीचे आई Train, सड़कों पर डूबीं गाड़ियां |News Headquarter
Topics mentioned in this article