गुजरात के बिज़नेसमैन और पत्नी ने दान की ₹200 करोड़ की संपत्ति, भिक्षु बनने का किया फ़ैसला

हिम्मतनगर के कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन अपनी 19 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बेटे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जो 2022 में भिक्षु बन गए थे. भावेश और उनकी पत्नी अपने बच्चों के "अपनी भौतिक सुख-सुविधा को त्यागें और तप पथ में शामिल होंने" के कदम से काफी प्रेरित थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भावेश भंडारी और उनकी पत्नी ने फरवरी में एक समारोह में अपनी सारी संपत्ति दान कर दी थी.

गुजरात के कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ रुपये की संपत्ति दान कर दी है. दोनों ने भिक्षु बनने का फैसला करते हुए अपनी जीवनभर की कमाई दान कर दी है. भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने फरवरी में एक समारोह में अपनी सारी संपत्ति दान में दे दी और इस महीने के अंत में दोनों आधिकारिक रूप से भिक्षु बन जाएंगे.

हिम्मतनगर के कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन अपनी 19 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बेटे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जो 2022 में भिक्षु बन गए थे. उनके समुदाय के लोगों का कहना है कि भावेश और उनकी पत्नी अपने बच्चों के "अपनी भौतिक आसक्तियों को त्यागें और तप पथ में शामिल होंने" के कदम से काफी प्रेरित थे.

22 अप्रैल को प्रतिज्ञा लेने के बाद, दंपति को सभी पारिवारिक रिश्ते तोड़ने होंगे और उन्हें कोई भी 'भौतिकवादी वस्तु' रखने की अनुमति नहीं होगी. इसके बाद वो पूरे भारत में नंगे पैर यात्रा करेंगे और केवल भिक्षा पर जीवित रहेंगे. उन्हें केवल दो सफेद वस्त्र, भिक्षा के लिए एक कटोरा और एक "रजोहरण" रखने की अनुमति होगी. रजोहरण एक झाड़ू है जिसका इस्तेमाल जैन भिक्षु बैठने से पहले जगह साफ करने के लिए करते हैं - यह अहिंसा के मार्ग का प्रतीक है और दोनों इसी का पालन करेंगे. 

अपनी संपत्ति के लिए मशहूर भंडारी परिवार के इस फैसले ने पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा है. भंडारी परिवार का नाम भी भवरलाल जैन जैसे कुछ अन्य लोगों से जुड़ गया है, जिन्होंने पहले भिक्षु बनने के लिए अरबों की संपत्ति और सुख-सुविधाओं से मुंह मोड़ लिया था. 

भंडारी दंपति ने 35 अन्य लोगों के साथ चार किलोमीटर तक एक जुलूस निकाला, जहां उन्होंने अपने मोबाइल फोन और एयर कंडीशनर सहित अपनी सारी संपत्ति दान कर दी. जुलूस के वीडियो में दोनों एक रथ पर शाही परिवार की तरह कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. 

जैन धर्म में 'दीक्षा' लेना एक महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है, जहां व्यक्ति भौतिक सुख-सुविधाओं के बिना रहता है और भिक्षा पर जीवित रहता है और देशभर में नंगे पैर घूमता है. पिछले साल, गुजरात में एक करोड़पति हीरा व्यापारी और उनकी पत्नी ने अपने 12 वर्षीय बेटे के भिक्षु बनने के पांच साल बाद इसी तरह का कदम उठाया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Controversy: क्‍या है संभल जामा मस्जिद विवाद? | UP News | Masjid Survey
Topics mentioned in this article