गुजरात चुनाव : AAP ने तेज़ किया चुनावी कैम्पेन, मनीष सिसोदिया करेंगे 'परिवर्तन यात्रा' की शुरुआत

मंगलवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा में अभिभावकों व शिक्षकों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने अंग्रेजों के समय से चली आ रही शिक्षा प्रणाली के बजाय ‘भारतीय’ यानी स्वदेशी पद्धति पर आधारित शिक्षा प्रणाली अपनाने पर जोर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आप नेता मनीष सिसोदिया आज से छह दिनों के दौरे पर गुजरात जा रहे हैं.
नई दिल्ली/अहमदाबाद:

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में अब तीन महीने से भी कम समय रह गया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी कैम्पेन तेज़ कर दिया है. इसी रणनीति के तहत दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया आज से छह दिनों के दौरे पर गुजरात जा रहे हैं. सिसोदिया उत्तर गुजरात की कमान संभालेंगे. इस दौरान सिसोदिया साबरमती आश्रम से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे.  

गुजरात दौरे से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "आज गुजरात आ रहा हूं. अगले 6 दिन में गुजरात के कई इलाकों से यात्रा निकालेंगे व लोगों से संवाद करेंगे. BJP के 27 साल के कुशासन ने गुजरात को न स्कूल दिए, न अस्पताल, न रोजगार. अब जनता के लिए एक बेहतर कल की उम्मीद अरविंद हैं. गुजरात को अब बस परिवर्तन चाहिए."

‘आप' की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने बताया कि साबरमती आश्रम का दौरा करने के बाद सिसोदिया उत्तरी गुजरात में ‘परिवर्तन यात्रा' का नेतृत्व करेंगे. इटालिया ने बताया कि सिसोदिया साबरकांठा के हिम्मतनगर शहर में एक ‘तिरंगा यात्रा' में हिस्सा लेंगे. वह जिले के तलोज और प्रांतिज शहर में भी सभाओं को संबोधित करेंगे.

मंगलवार को ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा में अभिभावकों व शिक्षकों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने अंग्रेजों के समय से चली आ रही शिक्षा प्रणाली के बजाय ‘भारतीय' यानी स्वदेशी पद्धति पर आधारित शिक्षा प्रणाली अपनाने पर जोर दिया था.

केजरीवाल ने कहा था कि भारत को दुनियाभर के छात्रों के लिए एक ऐसा स्थान बनना चाहिए, जैसे कि प्राचीन काल में नालंदा विश्वविद्यालय था. गुजरात में दिसंबर के अंत तक चुनाव होने हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: सरकार Waqf Bill के बहाने भ्रम फैला रही है: असदुद्दीन ओवैसी