राहुल गांधी ने एक समय लोगों को कोविड-19 टीके नहीं लेने की सलाह दी थी : अमित शाह

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात में कांग्रेस ने हिंदुओं और मुसलमानों को आपस में लड़ाने के अलावा कुछ नहीं किया. भाजपा नीत सरकार ने गुजरात में दंगों को खत्म कर दिया. ऐसे दंगों से न तो हिंदुओं को फायदा होता है और न ही मुसलमानों को.’’

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
ठासरा (गुजरात):

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोविड-19 के टीके को ‘मोदी टीका' बताकर लोगों को इसे लेने के खिलाफ चेतावनी देते थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद चुपके से टीका लगवा लिया. चुनावी राज्य गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि जब उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए विधेयक पेश किया, तो विपक्षी नेता संसद में कौवों की तरह चिल्लाने लगे. शाह खेड़ा जिले के ठासरा में रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा. 

भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘उस समय (कोरोना वायरस महामारी के दौरान), कांग्रेस के राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को टीके के खिलाफ चेतावनी दी थी कि इसे मत लो, क्योंकि यह ‘मोदी टीका' है और यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन शुक्र है कि आजकल उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता.''

शाह ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह महसूस करने के बाद कि सभी ने इसे ले लिया है, उन्होंने (राहुल) चुपके से टीका लगवाया, जब कोई नहीं देख रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘जब कांग्रेस के नेता महामारी के दौरान राजनीति करने में व्यस्त थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की.''

Advertisement

शाह ने कहा कि मोदी ने बतौर मुख्यमंत्री गुजरात में शांति स्थापित की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात में, कांग्रेस ने हिंदुओं और मुसलमानों को आपस में लड़ाने के अलावा कुछ नहीं किया. भाजपा नीत सरकार ने गुजरात में दंगों को खत्म कर दिया. ऐसे दंगों से न तो हिंदुओं को फायदा होता है और न ही मुसलमानों को. इस तरह की हिंसा से केवल विकास बाधित होता है.''

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में अक्सर दंगे होते थे. शाह ने दावा किया, ‘‘लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा 2002 में दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बाद से गुजरात में आज तक कर्फ्यू नहीं लगा है. भाजपा ने गुजरात में शांति स्थापित की है.''

Advertisement

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि जैसे ही उन्होंने चर्चा के लिए विधेयक पेश किया कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, वामपंथी दल और ममता बनर्जी की पार्टी के नेताओं ने संसद में ‘‘कांव कांव'' चिल्लाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

बाद में शाह ने आदिवासी बहुल दाहोद जिले के गरबाड़ा शहर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक और रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों का वोट तो ले लिया, लेकिन उसके नेताओं ने कभी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को याद नहीं किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘‘आदिवासियों के बड़े भाई हैं.'' शाह ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए एक लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "वोट बैंक के कारण कांग्रेस के समय लगातार होते थे आतंकवादी हमले": अमित शाह
* "2002 में कौनसा सबक सिखाया था?" : अमित शाह का दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान पर ओवैसी
* "2002 में 'दंगाइयों को सबक सिखाने' के बाद गुजरात में अब स्थायी शांति है..": गृहमंत्री अमित शाह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi के मंत्री Sanjeev Gond के वीडियो के पीछे की असली खबर | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article