गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की सभा, बोले- 'करप्शन की पोल खोलने पर जेल भेजा'

गुजरात के आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में डेडियापाड़ा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज का शोषण, दमन और हक छीना है. आज सारा आदिवासी समाज भाजपा से बेहद नाराज है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गुजरात की जनसभा में केजरीवाल और भगवंत मान.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में आदिवासी समाज के शोषण पर कड़ा हमला किया.
  • विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के खिलाफ डेडियापाड़ा में हुई सभा में उन्होंने गुजरात सरकार को आड़े हाथों लिया.
  • केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों की हालत खराब है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को गुजरात के डेडियापाड़ा विधानसभा में विशाल जनसभा की. AAP विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित जनसभा में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, गुजरात में भाजपा का समय चक्र पूरा हो चुका है. अब गुजरात से भाजपा की विदाई तय है. आदिवासी नेता चैतर वसावा ने भ्रष्टाचार की पोल खोली तो डरकर भाजपा ने झूठे केस में उनको जेल में डाल दिया." उन्होंने एलान किया कि आगामी तालुका-पंचायत चुनाव में ‘‘आप'' आम लोगों को टिकट देगी. अब गुजरात में ‘‘आप'' एक मजबूत विपक्ष है, जो इस बार जनता के साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.

भाजपा सरकार के शोषण और दमन से पूरा आदिवासी समाज आक्रोशित- केजरीवाल

‘‘आप'' विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में डेडियापाड़ा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज का शोषण, दमन और हक छीना है. आज सारा आदिवासी समाज भाजपा से बेहद नाराज है. आदिवासी समाज ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को वोट दिया, लेकिन कि नेता, मंत्री या पार्टी ने आदिवासी समाज की आवाज नहीं उठाई.

2022 में गुजरात में चुनाव हुए और डेडियापाड़ा से आदिवासी समाज का युवा नेता चैतर वसावा चुनाव में खड़ा हुआ. एक पढ़े-लिखे और समाज की सेवा करने वाले चैतर वसावा को आदिवासी समाज ने भारी मतों के अंतर से चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजा. विधायक बनने के बाद से चैतर वसावा लगातार आदिवासी समाज के मुद्दे उठाए हैं.

गुजरात में स्कूल, अस्पताल और सड़कों की हालत बेहद खराब: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों की हालत बेहद खराब है. चैतर वसावा ने स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों, बिजली, जल, जंगल और जमीन का मुद्दा उठाया. चैतर वसावा देखा कि सरकार हर साल जो स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों के लिए पैसा भेजती है, वह पैसा भाजपा नेताओं की जेब में जाता है.

पहली बार चैतर वसावा आदिवासी समाज की आवाज बना और भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल खोली. इससे भाजपा डर गई और उसे लगने लगा कि अगर चैतर वसावा इसी तरह आदिवासी समाज की आवाज उठाएगा तो आदिवासी समाज हमें वोट नहीं देगा.

चैतर वसावा ने मनरेगा घोटाला खोलाए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी में 100 दिन का रोजगार मिलता है. जिसके पास दो वक्त की रोटी नहीं होती है, वही मनरेगा में मजदूरी करने जाता है. चैतर वसावा ने मनरेगा में 2500 करोड़ रुपए का घोटाला खोला है. चैतर वसावा ने पहले विधानसभा में आवाज उठाई, फिर मीडिया और सड़क पर आवाज उठाई और भाजपा के मंत्री के दो बेटों को जेल भिजवा दिया. इसलिए भाजपा सरकार ने चैतर वसावा को जेल भेज दिया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल भेजा. पिछले साल भाजपा ने मुझे भी एक साल तक जेल में रखा. भाजपा ने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल में रखा. इनको लगा ये लोग डर जाएंगे और आम आदमी पार्टी टूट जाएगी. लेकिन आम आदमी पार्टी और मजबूत हो गई. हम इनसे डरने वाले नहीं हैं.

आप आदिवासियों और चैतर वसावा के साथ: भगवंत मान

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आदिवासी (मूल निवासी) होने का मतलब है जल, जंगल और जमीन पर अधिकार, लेकिन भाजपा जल, जंगल, जमीन और पूरा देश बेच रही है. जब आदिवासी जाग जाता है, तो कोई तूफान उसे रोक नहीं सकता. लेकिन वह खुद को अकेला न समझें, “आप” आदिवासियों और चैतर वसावा के साथ खड़ी है. चैतर वसावा पहले भी किसानों के हक के लिए ट्रैक्टर के सामने खड़े होकर जेल गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी और झूठे केस डाले. इससे पहले भी भाजपा ने “आप” नेताओं पर झूठे केस किए और जेल भेजा, लेकिन उनके कागज खत्म हो जाएंगे, हमारे लोग खत्म नहीं होंगे.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results Updates: BMC के Dharavi वार्ड में Congress की जीत | Maharashtra Civic Poll