अहमदाबाद में सड़क किनारे नॉनवेज खाना बेचने पर लगाया गया बैन

बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि लोग जो चाहें खाने के लिए आजाद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अहमदाबाद:

गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने मंगलवार से सार्वजनिक सड़कों के किनारे ठेलों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर बैन लगा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने वरिष्ठ नगर नियोजन अधिकारी देवांग दानी के हवाले से लिखा है, 'सार्वजनिक सड़कों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर रोक लगा दी गई है. इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में ये सामान नहीं बेचे जा सकते. अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी ने यह फैसला किया है.'

उन्होंने आगे बताया कि शहर के लोग सार्वजनिक सड़कों के किनारे इसकी बिक्री के बारे में शिकायत कर रहे थे और समिति की बैठक में इस पर बैन का फैसला लिया गया.

'नॉनवेज से कोई हमें कोई दिक्कत नहीं' : खाने के ठेले हटाने की मांग के बीच बोले गुजरात CM

Advertisement

बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि लोग जो चाहें खाने के लिए आजाद हैं.

Advertisement

आणंद जिले में मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह शाकाहारी और मांसाहारी का सवाल नहीं है. लोग जो चाहें खाने के लिए आजाद हैं. लेकिन स्टालों पर बेचा जा रहा भोजन हानिकारक नहीं होना चाहिए और स्टालों से ट्रैफिक में दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'

Advertisement
Topics mentioned in this article