गुजरात : 8 पटेल, 6 OBC समेत 24 नए मंत्रियों ने ली शपथ, रूपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी, देखें- पूरी लिस्ट

Gujarat New Cabinet Swearing-In : शपथ समारोह में पांच विधायकों ने एकसाथ मंत्री पद की शपथ ली है. कुल 24 लोगों को मंत्री बनाया गया है और सभी चेहरे नए हैं. विजय रूपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है. नई मंत्रिपरिषद में 10 कैबिनेट और 14 राज्यमंत्री बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Gujarat Cabinet Swearing-In : शपथ समारोह में पांच विधायकों ने एकसाथ मंत्री पद की शपथ ली है.

Gujarat Cabinet Swearing-In : गुजरात (Gujarat) में नव गठित भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) मंत्रिपरिषद का आज विस्तार हुआ. गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवब्रत ने सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. शपथ लेने वालों में सबसे पहला नाम विधान सभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी का नाम शामिल है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में उनकी पोजीशन नंबर दो होगी. उनकी जगह अब निमा आचार्य विधान सभा की नई स्पीकर होंगीं.

शपथ समारोह में पांच विधायकों ने एकसाथ मंत्री पद की शपथ ली है. कुल 24 लोगों को मंत्री बनाया गया है और सभी चेहरे नए हैं. विजय रूपाणी सरकार के सभी मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है. नई मंत्रिपरिषद में 10 कैबिनेट और 14 राज्यमंत्री बनाए गए हैं.

मंत्रिपरिषद के गठन पर आगामी विधान सभा चुनावों की छाप स्पष्ट तौर पर देखी जी सकती है. जातीय समीकरण को साधते हुए बीजेपी ने सबसे ज्यादा आठ मंत्री पटेल समुदाय से बनाया है. इसके बाद 6 मंत्री ओबीसी समुदाय से बनाए गए हैं. इनके अलावा दो क्षत्रीय, दो अनुसूचित जाति, तीन अनुसूचित जनजाति और एक मंत्री जैन समुदाय से बनाए गए हैं.

क्षेत्रीय संतुलन का भी ध्यान मंत्रिपरिषद गठन में रखा गया है ताकि पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व सरकार में हो सके. इसके तहत सबसे ज्यादा सौराष्ट्र से 8,  दक्षिण गुजरात से 7, मध्य गुजरात से 6 और  उत्तरी गुजरात से  3 मंत्री बनाए गए हैं. 

गुजरात की नई मंत्रिपरिषद में  राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश मोदी,  राघव पटेल,  उदय सिंह चव्हाण, मोहनलाल देसाई, किरीट राणा, गणेश पटेल और प्रदीप परमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि हर्ष सांघवी, जगदीश ईश्वर, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील, मुकेश पटेल, निमिषा बेन, अरविंद रैयाणी, कुबेर ढिंडोर, कीर्ति वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, राघव मकवाणा, विनोद मरोडिया और देवा भाई मालव राज्यमंत्री बनाए गए हैं.

- - ये भी पढ़ें - -
* "...18 की उम्र से BJP के लिए काम कर रहा हूं, अब भी करता रहूंगा", गुजरात का CM नहीं बनाए जाने पर बोले नितिन पटेल
* गुजरात में असंतोष के हल्‍केफुल्‍के सुरों के बीच नई कैबिनेट ने ली शपथ
* कौन हैं गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, 5 प्वाइंट्स में जानें उनके बारे में

Advertisement