Gudha Malani Election Results 2023: जानें, गुढ़ा मलानी (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

गुढ़ा मलानी विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 228914 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 93433 ने कांग्रेस उम्मीदवार हेमाराम चौधरी को वोट देकर जिताया था, जबकि 79869 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी लादू राम 13564 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में मौजूद है बाड़मेर जिला, जहां बसा है गुढ़ा मलानी विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 228914 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हेमाराम चौधरी को 93433 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार लादू राम को 79869 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 13564 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में गुढ़ा मलानी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लादू राम ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 91619 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हेमा राम चौधरी को 58464 वोट मिल पाए थे, और वह 33155 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में गुढ़ा मलानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हेमा राम चौधरी को कुल 62166 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी लाडुराम दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 52889 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9277 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article