GST को लेकर बड़ी घोषणा, कोविड को देखते हुए ब्याज दरों और जुर्माने में दी गई राहत, पढ़ें

मार्च और अप्रैल की रिटर्न फाइलिंग में देर होने की स्थिति में लगने वाले जुर्माने सहित ब्याज दर में कटौती की गई है. कोविड संकट को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें जीएसटी फाइलिंग को लेकर कई राहत देने का फैसला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
GST News : जीएसटी काउंसिल की सलाह पर सरकार ने जीएसटी फाइलिंग में राहत दी.
नई दिल्ली:

कोविड की दूसरी लहर की दिनों-दिन गहराती चिंता को देखते हुए केंद्र सरकार ने व्यापारियों को जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स में कई पहलुओं पर राहत देने की घोषणा की है. शनिवार को एक घोषणा कर बताया गया कि मार्च और अप्रैल की रिटर्न फाइलिंग में देर होने की स्थिति में लगने वाले जुर्माने सहित ब्याज दर में कटौती की गई है. कोविड संकट को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें जीएसटी फाइलिंग को लेकर कई राहत देने का फैसला किया गया है.

काउंसिल की सलाह के आधार पर सरकार ने कुछ विशेष वैधानिक कार्यवाही पूरी करने के लिए संबंधित अथॉरिटीज़ को अतिरिक्त समय दिया है. इन कार्यवााहियों को पूरा करने के लिए 15 अप्रैल से 30 मई तक का वक्त था, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है.

ब्याज दर में हुई कटौती

नए आदेश के मुताबिक, पांच करोड़ के सेल वाले व्यापारियों को मार्च और अप्रैल के लिए ड्यू डेट के अगले 15 दिनों तक देरी से ट्रांजैक्शन की फाइलिंग करते वक्त कोई ब्याज नहीं देना होगा. इसके अगले 15 दिनों तक 9 फीसदी सालाना की दर से ब्याज लगेगा, फिर उसके अगले दिन तक ब्याज दर 18 फीसदी सालाना की दर से लगेगी.

Advertisement

ICSI: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, यहां पढ़ें डिटेल्स

पहले 15 दिनों तक कोई ब्याज दर नहीं, फिर उसके अगले 15 दिनों में 9 फीसदी के दर से लगने वाले ब्याज की यह राहत ऐसे छोटे व्यापारियों को भी दी गई है, जो तिमाही पर रिटर्न फाइल करते हैं और इस बार मार्च, 2021 तिमाही का रिटर्न फाइल कर रहे हैं.

Advertisement

लेट फीस में दी गई राहत

मार्च और अप्रैल महीने के लिए लेट फीस में भी राहत दी गई है. पांच करोड़ तक की सेल्स रखने वाले व्यापारियों को ड्यू डेट से अगले एक महीने तक लेट फीस नहीं देनी होगी. वहीं, इससे ज्यादा बड़े व्यापारियों को ड्यू डेट से 15 दिनों तक लेट फीस से राहत मिली है.

Advertisement

तिमाही रिटर्न फाइल करने वाले छोटे व्यापारियों को मार्च तिमाही के लिए ड्यू डेट से अगले 30 दिनों तक जुर्माने में छूट दी गई है. इन्हें वित्त वर्ष 2021 के लिए अपना सालाना रिटर्न फाइल करने के लिए एक महीना बढ़ाकर मई के अंत तक का वक्त दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सिंधु जल संधि निलंबन से पाकिस्तान पर कितना पड़ेगा असर? AK Bajaj ने बताया
Topics mentioned in this article