ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए भरेंगे उड़ान : 5 प्रमुख बातें

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए आगामी भारत-अमेरिका मिशन के लिए प्रधान अंतरिक्ष यात्री (Prime Astronaut) के रूप में चुना गया है. वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से नामित अंतरिक्ष यात्रियों में सबसे कम उम्र के हैं.

  1. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ में हुआ था. हाल ही में ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत होने से पहले वे विंग कमांडर थे.
  2. शुभांशु शुक्ला राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं. वे 17 जून 2006 को भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए थे.
  3. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस-एक्स रॉकेट और क्रू ड्रैगन का उपयोग करके एक्सिओम-4 उड़ान में जाएंगे.
  4. शुभांशु शुक्ला ने प्रतिष्ठित टैक्टिक्स एंड कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (TACDE) स्कूल से फाइटर कॉम्बैट लीडर कोर्स किया है. वे करीब 2000 घंटे की उड़ान के अनुभव के साथ एक टेस्ट पायलट भी हैं.
  5. शुभांशु ने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, BAe हॉक, डॉमनीयर और An-32 सहित कई तरह के विमान उड़ाए हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
IRCTC New Rule: Railway Tatkal Ticket Booking में बड़ा बदलाव, Aadhar, OTP देंगे Agents को झटका!