असम के नलबाड़ी जिले में दूल्हे के शराब के नशे में धुत होकर पहुंचने पर एक लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि दुल्हा नशे में है और वो शादी के मंडप पर ही सो गया है. ऐसे ही एक वीडियो में दूल्हे को शादी के रीति-रिवाजों के दौरान फर्श पर लेटते हुए देखा जा सकता है. पंडित द्वारा मंत्र पढ़ने पर वो उसे दोहराने के हालत में नहीं था. दूल्हे की पहचान प्रसेनजीत हालोई के रूप में हुई है जो नलबाड़ी कस्बे का रहने वाला है.
दुल्हन के एक रिश्तेदार ने कहा कि शादी अच्छी चल रही थी. हमने सभी रस्में पूरी कीं. हमारे परिवार ने शादी को पूरा करने की पूरी कोशिश की. जब स्थिति बढ़ गई, तो लड़की ने शादी में न बैठने का फैसला किया. लड़के के परिवार के दूल्हे पक्ष के लगभग 95 प्रतिशत लोग नशे में थे. हमने गांव बुरहा (एक असमिया गांव के नेता) से संपर्क किया और पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें-