Greater Noida : सोसाइटी में शोर मचाने को लेकर हुआ बवाल, दो गुटों ने एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे और फिर...

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो गुट आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में डंडा भी है. इतना ही नहीं दोनों गुट एक दूसरे को घूंसे मारते हुए भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बीटा 2 के पाई-1 सेक्टर में स्थित मीनाक्षी अपार्टमेंट में शोर मचाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए. इस वजह से सोसाइटी परिसर में जमकर बवाल तो हुआ ही लेकिन डंडे-लाठिया भी चलने लगे. यहां दोनों गुटों ने लड़ाई के बाद एक दूसरे पर डंडे, लाठी बरासाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर घायलों का मेडिकल करवाने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया. 

वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो गुट आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में डंडा भी है. इतना ही नहीं दोनों गुट एक दूसरे को घूंसे मारते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ महिलाएं भी मौके पर मौजूद नजर आईं, जो उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही थीं. 

इस वजह से हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार कुछ लोग देर रात पाई-1 स्थित मीनाक्षी अपार्टमेंट में शोर मचा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने आपत्ति करते हुए उन्हें ऐसा करने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ और देखते देखते विवाद इतना बड़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी.

दोनों गुटों ने बरसाए लाठी-डंडे

इसके बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों और लात घूंसें बरसाने लगे. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना कोतवाली बीटा-2 पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष का मेडिकल परीक्षण कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा झगडे़ के कारणों की जांच की जा रही है. (अर्विंद उत्तम की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश