- ग्रेटर नोएडा के मिग्सन व्यान सोसाइटी ईटा टू सेक्टर में शराब के नशे में धुत लोगों के बीच लिफ्ट में हिंसक झड़प हुई.
- झड़प में लात-घूंसे चले और लिफ्ट के अंदर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- वायरल वीडियो के आधार पर सूरजपुर थाना पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है.
ग्रेटर नोएडा के मिग्सन व्यान सोसाइटी ईटा टू सेक्टर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोसाइटी की लिफ्ट के भीतर शराब के नशे में धुत आधा दर्जन से ज्यादा लोग आपस में भिड़ गए. इस हिंसक झड़प में लात-घूंसे जमकर चले, जिससे लिफ्ट अखाड़े में तब्दील हो गई. मारपीट की यह घटना शराब पीने के बाद हुए विवाद का नतीजा बताई जा रही है.
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होते ही एक्शन में पुलिस
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. सूरजपुर थाना क्षेत्र का यह वीडियो पुलिस के लिए जांच का विषय बन गया है. पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर रही है.
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात पर शुरू हुआ, लेकिन इस घटना ने सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है, कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी.