ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी मॉल में सिक्योरिटी गार्ड के साथ दबंग ने की मारपीट, पुलिस ने जेल भेजा

थाना बिसरख पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी अभियुक्त मधुर भाटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक दादरी का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी युवक दादरी का बताया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान दबंग युवक ने सुरक्षाकर्मी को लहूलुहान कर दिया. थाना बिसरख पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी अभियुक्त मधुर भाटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक दादरी का बताया जा रहा है.
 

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदूक के साथ खड़े सिक्योरिटी गार्ड के मुंह पर एक दबंग किस्म का युवक घूंसे मार रहा है. युवक गार्ड को दौड़ते हुए पकड़ता है और जमीन पर घसीटते हुए आगे लेकर जाता है. फिर सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट करता है.


हालांकि, मौके पर मौजूद कई लोग युवक को रोकने की कोशिश करते हैं. इसी बीच किसी प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसका फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है.

एक दूसरे वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी फटी हुई दिखाई देती है. उसके कंधे और सिर पर चोटें हैं और खून निकलता देखा जा सकता है. मारपीट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें:-

VIDEO : नोएडा में बिरयानी के चक्‍कर में युवकों ने की वेटर की धुनाई, गिरफ्तार

JNU में दो छात्र गुटों के बीच हुई मारपीट, बाहरी लोगों को भी बुलाने का लगा आरोप

Featured Video Of The Day
IRCTC Hotel Scam Case: घोटाले का 'दाग'... कितना अच्छा कितना बुरा? | Lalu Yadav | Bihar Elections
Topics mentioned in this article