'अंगूर हमेशा के लिए खट्टे हो गए!' हरीश रावत का उत्तराखंड के सीएम पद के दावेदारों पर निशाना

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा- खुशी है एक किसान के बेटे पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने, उनको बहुत-बहुत बधाई, कल मैं इस सारे घटनाक्रम की राजनैतिक चीर-फाड़ करूंगा

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता हरीश रावत (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सतपाल महाराज, धनखड़ सिंह, त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे कई नेता दावेदार थे
रावत ने कहा- भाजपा के सीएम चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त
कहा- आज पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूं, उनके जीवन में यह बड़ा क्षण
नई दिल्ली:

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) के विधायक दल ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को नया नेता चुना है. वे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. संवैधानिक संकट के चलते तीरथ सिंह रावत (Teerath Singh Rawat) के इस्तीफा देने से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का पद रिक्त होने जा रहा है. इसको लेकर बीजेपी में तीन दिनों से जारी घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि ''भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ. कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गए हैं.'' रावत ने अपने इस बयान से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर निशाना साधा है. 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए सतपाल महाराज, धनखड़ सिंह, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे कई नेता दावेदार बताए जा रहे थे. जबकि पुष्कर सिंह धामी सीएम बनाए जाएंगे, जिनका कि कोई जिक्र नहीं हो कहा था.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट किया कि ''भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ. कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गए हैं. खुशी है एक किसान के बेटे पुष्कर सिंह धामी जी राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनको बहुत-बहुत बधाई. आज शुभकामना देने का दिन है. कल मैं इस सारे घटनाक्रम की राजनैतिक चीर-फाड़ करूंगा. मगर आज केवल-केवल पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूं, उनके जीवन में यह बड़ा क्षण है.''

Advertisement

इससे पहले हरीश रावत ने कहा कि ''तीरथ सिंह जी को लेकर भाजपा नेतृत्व ने पहले से ही गंभीरता नहीं दिखाई. भाजपा के अन्दर जो क़ानूनी विशेषज्ञ हैं, किसी ने तो इस बात को इंगित किया होता कि मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ना ज़रूरी है.''

Advertisement

हरीश रावत ने शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. हरीश रावत ने तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि  बीजेपी ने अपने दो नेताओं की हास्यास्पद हालत बना दी. हरीश रावत ने ट्वीट किया था कि 2017 में सत्तारूढ़ हुई उत्तराखंड भाजपा ने अपने दो नेताओं की स्थिति हास्यास्पद बना दी है, दोनों भले आदमी हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को बजट सत्र के बीच में बदलने का निर्णय ले लिया, जबकि वित्त विभाग भी उन्हीं के पास था. बजट पर चर्चा और बहस का जवाब उन्हीं को देना था. बजट उन्हीं को पारित करवाना था. 

Advertisement

हरीश रावत ने कहा था कि सब हबड़-तबड़ में बजट भी पास हुआ और त्रिवेन्द्र सिंह जी की विदाई भी हो गई और उतने भले ही आदमी तीरथ सिंह रावत जी मुख्यमंत्री बने और तीरथ सिंह जी की स्थिति कुछ उनके बयानों ने और जितनी रही-सही कसर थी, वो भाजपा के शीर्ष द्वारा उनके चुनाव लड़ने के प्रश्न पर निर्णय न लेने कारण हास्यास्पद बन गई, वो मजाक के पात्र बनकर रह गए. 

Advertisement

रावत ने कहा था कि लोग कह रहे हैं कि हमारे मुख्यमंत्री को जब इसी बात ज्ञान नहीं था कि उनको कब चुनाव लड़कर के विधानसभा पहुंचना है तो, ये व्यक्ति हमारा क्या कल्याण करेगा!

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे, आरएसएस के हैं बेहद करीबी

उत्तराखंड में पैदा हुए संवैधानिक संकट के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चार माह से भी कम समय तक पद पर रहने के बाद शुक्रवार को देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. देहरादून में राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने संवाददाताओं को बताया कि उनके इस्तीफा देने की मुख्य वजह संवैधानिक संकट था जिसमें निर्वाचन आयोग के लिए चुनाव कराना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘‘संवैधानिक संकट की परिस्थितियों को देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा देना उचित समझा.''

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Congress संगठन महासचिव का निर्देश - पहलगाम मामले पर टिप्पणी करने से बचें
Topics mentioned in this article