बाल पकड़कर युवती को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दादरी से युवक को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवती हाथ में बैग लेकर खड़ी है और पास ही एक युवक खड़ा है जो कुछ देर युवती से बात करने के बाद उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मार देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में स्थित ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी में एक युवक द्वारा युवती को पीटने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि युवक जिस युवती को पीट रहा था उसे वो जानता था और दोनों कॉलेज के दोस्त हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवती हाथ में बैग लेकर खड़ी है और पास ही एक युवक खड़ा है जो कुछ देर युवती से बात करने के बाद उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मार देता है. तभी वहां मौजूद लोग युवती को पिटते हुए देख बीच में बचाव के लिए आ जाते हैं. इसके बाद युवती वहां से जाने के लिए कहती है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ही यह वीडियो बनाया था और एक्स पर नोएडा पुलिस को टैग करते हुए मामले की कार्रवाई करने के लिए भी कहा था.  

मामले के संबंध में बात करते हुए दादरी कोतवाली के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि इस घटना की शिकायत उनके पास नहीं आई थी, जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले युवक सूर्या भाटी को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि सूर्या ने अपनी महिला मित्र की पिटाई की है और वह दोनों कॉलेज में साथ पड़े हैं,  सूर्या शादीशुदा है. पुलिस आगे की कार्रवा

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?